Bihar Board 10th 12th Exam 2021: BSEB ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ाई, स्टूडेंट्स करें चेक

Bihar Board 10th 12th Exam 2021 बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड बीएसईबी (Bihar School Examination Board BSEB) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा 2020 के लिए अप्लीकेशन फॉर्म भर कर जमा करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 05:09 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 06:48 PM (IST)
Bihar Board 10th 12th Exam 2021: BSEB ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ाई, स्टूडेंट्स करें चेक
Bihar Board 10th 12th Exam 2021: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, बीएसईबी

Bihar Board 10th 12th Exam 2021: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, बीएसईबी (Bihar School Examination Board, BSEB) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा 2020 के लिए अप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। इसके मुताबिक अब इन दोनों परीक्षाओं के लिए 23 अक्टूबर 2020 तक आवेदन फॉर्म भर कर जमा किए जा सकते हैं। लेकिन इसके लिए छात्र-छात्राओं को अतिरिक्त फीस देनी होगी। वहीं 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर ऑनलाइन सबमिशन करना होगा। वहीं इस बारे में बिहार बोर्ड के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया गया है।

इसके अनुसार, "इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 हेतु परीक्षार्थियों का विलम्ब शुल्क के साथ ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने हेतु तिथि दिनांक 20.10.2020 से 23.10.2020 तक विस्तारित करने के संबंध में।

इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 हेतु परीक्षार्थियों का विलम्ब शुल्क के साथ ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने हेतु तिथि दिनांक 20.10.2020 से 23.10.2020 तक विस्तारित करने के संबंध में। pic.twitter.com/boISenpeHb

— Bihar School Examination Board (@officialbseb) October 20, 2020

वहीं इसके पहले आवेदन फॉर्म जमा करने की तारीखों को बढ़ाया गया था। इसके अनुसार पहले आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 29 सितंबर, 2020 थी, जिसे बढ़ाकर 20 अक्टूबर, 2020 कर दिया गया था। इसके अलावा अभ्यर्थी निर्धारित समय में बैंकों से चालान प्राप्त नहीं कर सकते थे, वे इसे 31 अक्टूबर, 2020 तक जमा कर सकते हैं। BSEB के अनुसार रेग्यूलर और प्राइवेट छात्रों को कक्षा 12 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 1220 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। इसके अलावा कक्षा 10 परीक्षा फॉर्म भरने के लिए, सामान्य वर्ग और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को क्रमशः 855 और 755 रुपये का भुगतान करना होगा। 

स्टूडेंट्स ध्यान दें कि कक्षा 10वीं में रजिस्ट्रेशन के लिए रेग्यूलर छात्रों को 320 रुपये का भुगतान करना पड़ता है, जबकि प्राइवेट छात्रों को 420 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। वहीं कक्षा 12 में रजिस्ट्रेशन के लिए रेग्यूलर छात्रों को 470 रुपये का भुगतान करना पड़ता है, जबकि निजी छात्रों को 870 रुपये का भुगतान करना पड़ता है।

chat bot
आपका साथी