Bihar B.Ed CET admit card 2021: बिहार बीएड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

Bihar B.Ed CET Admit card 2021 ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ( Lalit Narayan Mithila University LNMU) बिहार ने बीएड सीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। यूनिवर्सिटी ने प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in पर जारी किया है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 06:28 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 06:37 PM (IST)
Bihar B.Ed CET admit card 2021: बिहार बीएड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
Bihar B.Ed CET Admit card 2021: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (Lalit Narayan Mithila University, LNMU),

Bihar B.Ed CET Admit card 2021: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (Lalit Narayan Mithila University, LNMU), बिहार ने बीएड सीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। यूनिवर्सिटी ने प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in पर जारी किया है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, वे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार चाहें तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। एलएनएमयू द्वारा जारी संशोधित शेड्यूल के अनुसार बिहार बीएड 2021 परीक्षा 13 अगस्त, 2021 को आयोजित होने वाली है। परीक्षा सुबह 11 बजे दोपहर 1 बजे से होगी।

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

Bihar B.Ed CET admit card 2021: बिहार बीएड सीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

बिहार बीएड सीईटी परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'लॉगिन टू डाउनलोड एडमिट कार्ड' या 'आवेदन पत्र संख्या के साथ एडमिट कार्ड डाउनलोड करें'। इसके बाद अपनी लॉगइन क्रेंडिशल्यस एंटर करें और लॉगिन करें। इसके बाद बिहार बीएड एडमिट कार्ड 2021 डिस्प्ले स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसके बाद डाउनलोड करें और आगे उपयोग के लिए एक प्रिंट आउट लें

हालांकि इससे पहले, परीक्षा 11 अप्रैल को आयोजित होने वाली थी लेकिन कोविड-19 संक्रमण की स्थिति को देखते हुए बिहार बीएड सीईटी परीक्षा में उम्मीदवारों को कुल 125 अंकों के उत्तर देना होगा। इसके अनुसार,पांच अलग-अलग वर्गों से प्रश्न पूछे जाएंगे। इन वर्गों में सामान्य अंग्रेजी समझ, सामान्य संस्कृत समझ, सामान्य हिंदी, तार्किक और विश्लेषणात्मक तर्क, सामान्य जागरूकता, और स्कूलों में शिक्षण-शिक्षण वातावरण से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा सुबह 11 बजे दोपहर 1 बजे से होगी। वहीं अभ्यर्थी ध्यान दें कि परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को बिहार बीएड सीईटी एडमिट कार्ड 2021 परीक्षा केंद्र पर ले जाने के लिए एक अनिवार्य दस्तावेज है। बिना प्रवेश पत्र के उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी