Bihar Assistant Exam Date 2021: बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक ने असिस्टेंट पोस्ट के लिए परीक्षा तिथि की घोषित, @bscb.co.in पर चेक करें डिटेल

Bihar Assistant Exam Date 2021 बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने ( Bihar State Cooperative Bank Limited BSCB) ने असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) पोस्ट के लिए परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। इसके अनुसार 10 जुलाई 2021 को परीक्षा आयोजित की जाएगी।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 04:31 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 07:11 PM (IST)
Bihar Assistant Exam Date 2021: बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक ने असिस्टेंट पोस्ट के लिए परीक्षा तिथि की घोषित, @bscb.co.in पर चेक करें डिटेल
Bihar Assistant Exam Date 2021: बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने

Bihar Assistant Exam Date 2021: बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने ( Bihar State Cooperative Bank Limited, BSCB) ने असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) पोस्ट के लिए परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। इसके अनुसार 10 जुलाई, 2021 को परीक्षा आयोजित की जाएगी। बीएससीबी ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें परीक्षा तिथि की तारीख की जानकारी दी गई है। अब ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आधिकारिक वेबसाइट bscb.co.in पर जाकर नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके चेक करें नोटिफिकेशन

इन तिथियों का रखें ध्यान

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 09 मार्च 2021

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 26 मार्च 2021

परीक्षा तिथि - 10 जुलाई 2021

वैकेंसी डिटेल्स

जनरल - 11

ईडब्ल्यूएस - 2

एमबीसी - 3

ईसा पूर्व - 1

डब्ल्यूबीसी - 2

बीएससीबी के अनुसार पाटलिपुत्र, गोपालगंज, सासाराम, भागलपुर, आरा, बेतिया, औरंगाबाद, नवादा, सीतामढ, रोहिका, पूर्णिया सहित कुल 11 जिलों के केंद्रीय सहकारी बैंकों में असिस्टेंट के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन जिलो में कुल 200 पदों पर नियुक्तियां होनी है। इसके तहत उम्मीदवारों का सेलेक्शन ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा (प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा) के लिए बुलाया जाएगा, जो आईबीपीएस द्वारा आयोजित की जानी है।

ये होगी सैलरी

बीएससीबी असिस्टेंट के पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 11765 से 31540 रुपये सैलरी दी जाएगी। वहीं इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। 

बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 9 मार्च को शुरू हुई थी और 26 मार्च, 2021 को खत्म हुई थी। वहीं ऑनलाइन मोड से फीस का भुगतान करने का भी आखिरी दिन 26 मार्च ही था। वहीं किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री की मांगी गई थी। इसके अलावा अगर अभ्यर्थी नियुक्ति प्रक्रिया से जुड़ी अन्य कोई डिटेल चाहते हैं तो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी