BHU Entrance Test 2021: बीएचयू यूजी और पीजी प्रवेश परीक्षा की तिथियां बदली, अब इन तारीखों में होगा एग्जाम

इसके अलावा अगर स्टूडेंट्स को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी भी कठिनाई आती है या प्रवेश पत्र में अगर कोई विवरण में विसंगति पाई जाती है तो उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क को 011 40759000 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा एनटीए को bhunta.ac.in पर मेल कर सकते हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Fri, 01 Oct 2021 03:34 PM (IST) Updated:Fri, 01 Oct 2021 03:34 PM (IST)
BHU Entrance Test 2021: बीएचयू यूजी और पीजी प्रवेश परीक्षा की तिथियां बदली, अब इन तारीखों में होगा एग्जाम
BHU Entrance Test 2021: बीएचयू यूजी और पीजी के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीखों को संशोधित कर दिया गया है।

BHU Entrance Test 2021: बीएचयू यूजी और पीजी के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीखों को संशोधित कर दिया गया है। नेशनल टेस्टटिंग एजेंसी, एनटीए (National Testing Agency) ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय यूईटी, पीईटी 2021 के कुछ प्रश्नपत्रों के लिए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। एनटीए ने यह फैसला इसलिए लिय है कि, क्योंकि कुछ तारीखें अन्य परीक्षाओं के साथ टकरा रही थीं।दरअसल, एनटीए ने यह फैसला कुछ छात्रों की मांगों पर किया है। छात्र-छात्राओं का कहना था कि कुछ यूजी, पीजी विषयों की परीक्षाएं देश भर की कुछ बड़ी परीक्षाओं से टकरा रही हैं। इसलिए स्टूडेंट्स की इसी अनुरोध को देखते हुए परीक्षाओं को रीशेड्यूल किया है।

 

इन तिथियों का रखें ध्यान

बीएससी एग्रीकल्चर, बीएससी एग्री,RGSC परीक्षा तिथि- 6 अक्टूबर,2021

बीएससी मैथ्समेटिक्स- 6 अक्टूबर, 2021

बीएड स्पेशल एजुकेशन V I & H I मैथ्स- 6 अक्टूबर, 2021

बीएड स्पेशल एजुकेशन ह्यूमिनिटीज- 6 अक्टूबर, 2021

बीएससी एजी/ बीएससी एजी प्रवेश परीक्षा, जो पहले 3 अक्टूबर को होने वाली थी, अब 6 अक्टूबर को सुबह 8-10 बजे से होगी। इसके अलावा बीएड मैथ्स/स्टेटिस्टिक्स की परीक्षा 29 सितंबर को होनी थी और अब 6 अक्टूबर को दोपहर 12:30 बजे से 3 बजे तक होगी। वहीं बीएड स्पेशल एजुकेशन V I & H I मैथ्स का आयोजन 6 अक्टूबर, 2021 को किया जाएगा। पुनर्निर्धारित परीक्षा पत्रों के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र bhuet.nta.nic.in पर उपलब्ध होंगे। स्टूडेंट्स यहां से कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा अगर स्टूडेंट्स को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी भी कठिनाई आती है या प्रवेश पत्र में अगर कोई विवरण में विसंगति पाई जाती है तो उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क को 011 40759000 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा एनटीए को bhu@nta.ac.in पर मेल कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी