Assam Board Results 2021: असम 10वीं और 12वीं रिजल्ट इस तारीख तक हो सकते हैं घोषित, पढ़ें अपडेट

Assam Board Results 2021 स्कूल एजुकेशन बोर्ड ऑफ असम (SEBA) और असम हायर सेकेंड्री एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) जल्द ही असम बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक SEBA दसवीं और AHSEC12वीं रिजल्ट की घोषणा 31 जुलाई 2021 तक जारी होने की उम्मीद है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 01:28 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 01:41 PM (IST)
Assam Board Results 2021: असम 10वीं और 12वीं रिजल्ट इस तारीख तक हो सकते हैं घोषित, पढ़ें अपडेट
Assam Board Results 2021: स्कूल एजुकेशन बोर्ड ऑफ असम (School Education Board of Assam, SEBA)

Assam Board Results 2021: स्कूल एजुकेशन बोर्ड ऑफ असम (School Education Board of Assam, SEBA) और असम हायर सेकेंड्री एजुकेशन काउंसिल (Assam Higher Secondary Education Council, AHSEC) जल्द ही असम बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक SEBA दसवीं और AHSEC12वीं रिजल्ट की घोषणा 31 जुलाई, 2021 तक जारी होने की उम्मीद है। ऐसे में 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट https://sebaonline.org/ और https://ahsec.nic.in/ पर लॉगइन करके नतीजे चेक कर पाएंगे।

असम 10वीं रिजल्ट जानने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

असम 12वीं रिजल्ट जानने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

बता दें कि असम बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं 2021 को भी इस बार देश भर में सीबीएसई समेत कई अन्य बोर्ड परीक्षाओं की तरह रद्द कर दिया गया था। मार्च के अंतिम सप्ताह में महामारी की दूसरी लहर में COVID-19 के बढ़ते मामलों के कारण, सभी छात्र-छात्राओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य के मद्देनजर यह फैसला लिया गया था। वहीं इसके बाद अन्य बोर्डों की तरह, SEBA और AHSEC ने भी कक्षा 10 और 12 के छात्रों का आकलन करने के लिए एक वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंड जारी किया था।

स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि परिणाम घोषित होने की 31 जुलाई, 2021 की तारीख केवल अस्थायी है क्योंकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, सभी बोर्डों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार 31 जुलाई तक परिणाम जारी करना अनिवार्य है। ये परिणाम जारी होने के बाद कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया भी समय पर शुरू हो जाएगी। कोर्ट के निर्देशानुसार यह संभावना जताई जा रही है कि 31 जुलाई तक रिजल्ट जारी किया जाएगा।

SEBA 10th Results 2021: मूल्यांकन मानदंड 

असम 10वीं परीक्षा के लिए वैकल्पिक मूल्यांकन क्राइटेरिया के तहत 40:40:20 के फॉर्मूले का पालन किया जाएगा। इसके अनुसार, कक्षा 9 के अंकों को 40% वेटेज दिया जाएगा। वहीं कक्षा 10 के इंटर्नल को 40% वेटेज दिया जाएगा और 20% वेटेज स्कूल-आधारित आंतरिक मूल्यांकन को दिया जाएगा।

AHSEC 12th मूल्यांकन मानदंड

एएचएसईसी 12वीं परिणाम 2021 के लिए वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंड जारी किया गया था। इसके अनुसार, बोर्ड 50:30:10:10 के अनुसार रिजल्ट जारी किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी