Assam 10th, 12th Board Exam 2021: असम में HSLC और HS की परीक्षाएं रद्द, 31 जुलाई को घोषित होंगे परिणाम

Assam 10th 12th Board Exam 2021 असम में लंबे समय से 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के आयोजन पर फैसले का इंतजार अब खत्म हो गया है। राज्य में HSLC और HS की परीक्षाएं कैंसिल कर दी गई हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 10:57 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 06:32 PM (IST)
Assam 10th, 12th Board Exam 2021: असम में HSLC और HS की परीक्षाएं रद्द, 31 जुलाई को घोषित होंगे परिणाम
0वीं और 12वीं की परीक्षा पर आज लिया जाना है अंतिम निर्णय

Assam 10th, 12th Board Exam 2021: असम में लंबे समय से 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के आयोजन पर फैसले का इंतजार अब खत्म हो गया है। राज्य में HSLC और HS की परीक्षाएं कैंसिल कर दी गई हैं। सीबीएसई सहित कई अन्य राज्यों की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कैंसिल होने के बाद से ही यहां के स्टूडेंट्स परीक्षा को लेकर असमंजस में थे, लेकिन अब राज्य सरकार ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। इसके साथ ही जुलाई के अंत में परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। 

इससे पहले, राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जानकारी दी थी कि एचएसएलसी, उच्च मदरसा और एचएस अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को लेकर 18 जून को अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से 16 जून को ट्वीट किया था। वहीं, मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि कैबिनेट द्वारा सिफारिश की गई थी कि मौजूदा कोविड-19 महामारी के कारण परीक्षा की अनुमति न दी जाए। ऐसे में, यह उम्मीद की जा रही है कि आज शिक्षा विभाग और विभिन्न हितधारकों के बीच होने वाली बैठक में परीक्षा को रद्द करने के अंतिम फैसले पर मुहर लग सकती है।

वहीं, 10 जून को मुख्यमंत्री ने कहा था कि जुलाई के मध्य में 10वीं और 12वीं परीक्षा आयोजित की जाएगी, यदि कोविड पॉजिटिविटी रेट 2 प्रतिशत से कम हो जाती है। वहीं, महामारी के बीच कक्षा 10 और 12 की परीक्षा रद्द करने के लिए 14 जून को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर असम सरकार और राज्य परीक्षा बोर्डों को निर्देश देने की मांग की गई थी।

गौरतलब है कि 3 जून को सीएम ने आश्वासन दिया था कि असम बोर्ड परीक्षा 2021 पर निर्णय सभी हितधारकों से परामर्श के बाद लिया जाएगा, क्योंकि यह लाखों स्टूडेंट्स के भविष्य का सवाल है। सीएम ने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द करने के प्रधानमंत्री के फैसले का स्वागत किया था। मुख्यमंत्री ने कहा था कि राज्य तब तक प्रतीक्षा करेगा जब तक सीबीएसई छात्रों के लिए मूल्यांकन मानदंड की घोषणा नहीं करता है। सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के लिए मूल्यांकन मानदंड का फाइनल फॉर्मूला कल सुप्रीम कोर्ट में पेश कर दिया है और कोर्ट ने इस पर अपनी सहमति भी जता दी है।

chat bot
आपका साथी