AISSEE 2022: सैनिक स्कूलों में दाखिले के लिए 26 अक्टूबर 2021 तक करें आवेदन, 9 जनवरी को होगी प्रवेश परीक्षा

AISSEE 2022 दाखिले के समय स्टूडेंट्स को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 8 उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं 31 मार्च 2022 के अनुसार स्टूडेंट्स की आयु 13 वर्ष से 15 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 12:09 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 10:09 AM (IST)
AISSEE 2022: सैनिक स्कूलों में दाखिले के लिए 26 अक्टूबर 2021 तक करें आवेदन, 9 जनवरी को होगी प्रवेश परीक्षा
ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके कर सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

AISSEE 2022: सैनिक स्कूलों में कक्षा 6वीं और 9वीं में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द समाप्त होने वाली है। इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित होने वाली ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2022 (AISSEE 2022) के लिए आवेदन की प्रक्रिया  26 अक्टूबर, शाम 5 बजे को खत्म होने वाली है। वहीं, शुल्क का भुगतान रात 11:50 तक किया जा सकता है। ऐसे में इच्छुक स्टूडेंट्स फटाफट आवेदन कर दें। कक्षा 6 और 9 में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 9 जनवरी, 2022 को किया जाना है।

ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तिथि : 26 अक्टूबर 2021 फीस जमा करने की आखिरी तिथि: 26 अक्टूबर 2021 आवेदन सुधार करने की तिथि: 28 अक्टूबर से 2 नवंबर, 2021 प्रवेश परीक्षा की तिथि: 9 जनवरी, 2022

योग्यता मानदंड (कक्षा 6 के लिए)

कक्षा 6 में दाखिले के लिए कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 5वीं कक्षा पास होना चाहिए। वहीं, उम्मीदवार की आयु 10 वर्ष से 12 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। आयु की गणना 31 मार्च 2022 के अनुसार की जाएगी।

योग्यता मानदंड (कक्षा 9 के लिए)

दाखिले के समय स्टूडेंट्स को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 8 उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं, 31 मार्च 2022 के अनुसार स्टूडेंट्स की आयु 13 वर्ष से 15 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

बता दें कि ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध इनफार्मेशन बुलेटिन के अनुसार, प्रवेश परीक्षा ओएमार शीट पर पेन-पेपर मोड में ली जाएगी। परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) शामिल होंगे। परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग या पेटीएम के जरिये किया जा सकता है। क्लास 6 के लिए प्रवेश परीक्षा की अवधि 150 मिनट की होगी। जबकि, क्लास 9 के लिए प्रवेश परीक्षा का समय 180 मिनट निर्धारित है। कैंडिडेट्स, आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा पैटर्न की जांच कर सकते हैं।

ये है आवेदन शुल्क एससी और एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए : 400 रुपये अन्य सभी वर्गों के कैंडिडेट्स के लिए : 550 रुपये

chat bot
आपका साथी