AIMA MAT 2021 Result: जुलाई के पहले सप्ताह में घोषित होंगे MAT परीक्षा के नतीजे, चेक करें अपडेट्स

AIMA MAT 2021 Result नतीजे जुलाई माह के पहले सप्ताह में घोषित किए जाएंगे। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mat.aima.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगइन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 05:06 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 07:11 AM (IST)
AIMA MAT 2021 Result: जुलाई के पहले सप्ताह में घोषित होंगे MAT परीक्षा के नतीजे, चेक करें अपडेट्स
मैट परीक्षा के रिजल्ट्स जुलाई के पहले सप्ताह में होंगे जारी

AIMA MAT 2021 Result: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) द्वारा MAT 2021 के तहत मई-जून सेशन के लिए इंटरनेट बेस्ड टेस्ट (IBT), पेपर बेस्ड टेस्ट (PBT) और कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के नतीजे जुलाई माह के पहले सप्ताह में घोषित किए जाएंगे। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, mat.aima.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगइन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा।

बता दें कि इंटरनेट बेस्ड टेस्ट (IBT) 30 मई से जारी है। अगली परीक्षा, 19 जून और 20 जून को आयोजित की जानी है। इसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

वहीं, एसोसिएशन ने हाल ही में पेपर बेस्ड टेस्ट (PBT) और कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया है। शेड्यूल के मुताबिक, पेपर बेस्ड टेस्ट और कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट दोनों के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 21 जून, 2021 निर्धारित की गई है। परीक्षा का आयोजन 26 जून, 2021 को किया जाएगा। जबकि, एडमिट कार्ड 23 जून से उपलब्ध कराए जाएंगे। जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने अबतक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इन स्टेप से करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, mat.aima.in पर जाएं। इसके बाद, आपको होमपेज पर उपलब्ध कराए गए रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें। अब मांगी गई जानकारियां भर कर सबमिट करें। इसके बाद, अपने ईमेल आईडी, पासवर्ड और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करके लॉगइन करें। लॉगइन करने के बाद, आप आवेदन की आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान रखना होगा कि अप्लाई करने के बाद, भरे हुए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लें। अप्लाई करने से पहले वेबसाइट पर दिए गए रजिस्ट्रेशन गाइडलाइन को अच्छी तरह से चेक कर लेना चाहिए।

chat bot
आपका साथी