AIMA MAT 2021: पेपर बेस्ड टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, अब कल तक है मौका

AIMA MAT 2021 अब उम्मीदवार 3 मार्च 2021 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ऐसे में जिन इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों ने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वे आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in पर जाकर जल्द से जल्द ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लें।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 03:09 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 03:09 PM (IST)
AIMA MAT 2021: पेपर बेस्ड टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, अब कल तक है मौका
आधिकारिक वेबसाइट पर कर सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

AIMA MAT 2021: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) ने MAT 2021 के तहत पेपर बेस्ड टेस्ट (PBT) के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार, 3 मार्च 2021 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इससे पहले रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 1 मार्च, 2021 थी। ऐसे में, जिन इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों ने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट, mat.aima.in पर जाकर जल्द से जल्द ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लें।

इन स्टेप से करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

पेपर बेस्ड टेस्ट के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए, कैंडिडेट सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, mat.aima.in पर लॉगइन करें। इसके बाद, होमपेज पर फ्रेश कैंडिडेट टू क्रिएट लॉगइन लिंक पर क्लिक करें। अब आपको एक नए टैब पर लाया जाएगा। यहां कैंडिडेट अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड आदि भर कर सबमिट करें। अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी वेरिफाई करें। इसके बाद, पिछले पेज पर वापस आएं और कम्प्लीट रजिस्ट्रेशन प्रोसेस लिंक पर क्लिक करें। यहां अपने ई-मेल आईडी, पासवर्ड और जन्म तिथि दर्ज कर लॉगइन करें। अब अपना फोटो व सिग्नेचर अपलोड करें और एप्लीकेशन फी जमा करें। भरे हुए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लें और हार्ड कॉपी निकाल कर सुरक्षित रखें।

बता दें कि मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 के तहत पेपर बेस्ड टेस्ट (PBT) का आयोजन 6 मार्च, 2021 को किया जाना है। पेपर बेस्ड टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड 3 मार्च को शाम 4 बजे जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। गौरतलब है कि ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा MAT 2021 के कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का आयोजन 20 फरवरी, 2021 को किया गया था। मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट नेशनल लेवल की मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा है, जो 600 से अधिक बी-स्कूलों में एमबीए / पीजीडीएम कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है।

chat bot
आपका साथी