AIIMS MBBS exam 2019: प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन की स्थिति बेबसाइट पर अपलोड, ऐसे करे चेक

AIIMS exam 2019 : AIIMS ने MBBS 2019 की प्रतियोगी परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन की स्थिति अपलोड कर दी गई है। देश भर में यह परीक्षा आयोजित होने की आसार है।

By TaniskEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 02:53 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 03:00 PM (IST)
AIIMS MBBS exam 2019: प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन की स्थिति बेबसाइट पर अपलोड, ऐसे करे चेक
AIIMS MBBS exam 2019: प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन की स्थिति बेबसाइट पर अपलोड, ऐसे करे चेक

नई दिल्ली,जेएनएन। AIIMS exam 2019,ऑल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) ने AIIMS MBBS 2019 प्रतियोगी परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट - aiimsexams.org पर आवेदन की स्थिति अपलोड कर दी गई है। उम्मीदवार 22 जनवरी, 2019 तक अपने फॉर्म में कमियों को सुधार सकते हैं। अंतिम पंजीकरण की स्थिति 25 जनवरी, 2019 को वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी।

AIIMS परीक्षा 2019 के उम्मीदवार अंतिम भुगतान जमा करने के बाद 29 जनवरी से  AIIMS में MBBS पाठ्यक्रमों में प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र के रूप में पसंद का शहर चुन सकते हैं। आधिकारिक सूचना के अनुसार यह प्रक्रिया शाम 5 बजे, 17 फरवरी, 2019 को बंद होगी।

MBBS AIIMS 2019 परीक्षा 25 मई (शनिवार) और 26, 2019 (रविवार) को आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा दो पालियों,सुबह (सुबह 9 से 12:30 बजे) और दोपहर (3 बजे से शाम 6:30 बजे) में आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों की सूची अभी तक घोषित नहीं की गई है, लेकिन देश भर के शहरों में परीक्षा आयोजित होने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी