AIIMS INI CET Result 2021: घोषित हुए एम्स पीजी में दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा के नतीजे

AIIMS INICET 2021 एम्स द्वारा जुलाई 2021 सेशन के पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) कोर्सेस में दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा आईएनआईसीईटी 2021 के नतीजों की घोषणा कल 26 जुलाई 2021 को की गयी। संस्थान द्वारा एम्स आईएनआईसीईटी 2021 रिजल्ट की घोषणा परीक्षा पोर्टल aiimsexams.ac.in पर की गयी।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 10:00 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:47 AM (IST)
AIIMS INI CET Result 2021: घोषित हुए एम्स पीजी में दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा के नतीजे
एम्स दिल्ली द्वारा पीजी कोर्सेस के लिए आईएनआईसीईटी का आयोजन 22 जुलाई 2021 को ऑनलाइन मोड में किया गया था।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। AIIMS INICET 2021: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली द्वारा जुलाई 2021 सेशन के पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) कोर्सेस में दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा आईएनआईसीईटी 2021 के नतीजों की घोषणा कल, 26 जुलाई 2021 को की गयी। संस्थान द्वारा एम्स आईएनआईसीईटी 2021 रिजल्ट की घोषणा परीक्षा पोर्टल, aiimsexams.ac.in पर की गयी। जो उम्मीदवार एम्स आईएनआईसीईटी 2021 में सम्मिलित हुए थे, वे नतीजों की घोषणा के बाद परीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध कराये गये लिंक के माध्यम से अपना रिजल्ट, स्कोर और रैंक आदि की जानकारी ले सकते हैं। बता दें कि एम्स दिल्ली द्वारा पीजी कोर्सेस के लिए आईएनआईसीईटी का आयोजन 22 जुलाई 2021 को देश भर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में किया गया था।

इस लिंक से देखें एम्स आईएनआईसीईटी 2021 रिजल्ट

फाइनल सीटों की संख्या घोषित

एम्स आईएनआईसीईटी 2021 रिजल्ट की घोषणा से पूर्व संस्थान ने हाल ही में, 21 जुलाई को पीजी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से भरे जाने वाले फाइनल सीटों का ब्यौरा जारी कर दिया है। संस्थान द्वारा जारी नोटिस के अनुसार एम्स दिल्ली में एमडी/एमएस और एमडीएस कोर्सेस के लिए सीटों की संख्या 227 हो गयी है। वहीं, एम्स भोपाल में कुल सीटें 35 हैं, एम्स भुवनेश्वर में 46, एम्स जोधपुर में 101, एम्स नागपुर में 32, एम्स पटना में 63, एम्स रायपुर में 56, एम्स ऋषिकेष में 12, जिपमेर पुदुचेरी में 124 सीटें, निमहंस बेंगलूरू में 25, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ में 125 सीटें घोषित की गयी हैं।

इन स्टेप में करें एम्स आईएनआईसीईटी 2021 रिजल्ट चेक

एम्स आईएनआईसीईटी 2021 रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा पोर्टल पर विजिट करने के बाद इंपॉर्टेंट एनाउंसमेंट्स सेक्शन में उपलब्ध कराये जाने वाले परिणाम से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में ओपेन होगा। उम्मीदवार इसमें अपना रोल नंबर सर्च करके परिणाम जान पाएंगे।

chat bot
आपका साथी