AICTE Academic Calendar 2021: एआईसीटीई ने संशोधित शैक्षणिक कैलेंडर किया जारी, चेक करें नोटिफिकेशन

AICTE Academic Calendar 2021 ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (All India Council for Technical Education has revised the AICTE) ने एआईसीटीई शैक्षणिक कैलेंडर 2021 (AICTE Academic Calendar 2021) जारी कर दिया है। AICTE ने सत्र 2021-22 के लिए संशोधित शैक्षणिक कैलेंडर आधिकारिक साइट aicte-india.org पर जारी किया है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 12:00 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 01:22 PM (IST)
AICTE Academic Calendar 2021: एआईसीटीई ने संशोधित शैक्षणिक कैलेंडर किया जारी, चेक करें नोटिफिकेशन
AICTE Academic Calendar 2021: ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (All India Council for Technical Education has revised the AICTE)

AICTE Academic Calendar 2021: ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (All India Council for Technical Education has revised the AICTE) ने एआईसीटीई शैक्षणिक कैलेंडर 2021 (AICTE Academic Calendar 2021) जारी कर दिया है। AICTE ने सत्र 2021-22 के लिए संशोधित शैक्षणिक कैलेंडर आधिकारिक साइट aicte-india.org पर जारी किया है। संशोधित कैलेंडर के अनुसार देश के सभी टेक्निकल संस्थानो में फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स के लिए 15 सितंबर 2021 से क्लासेस शुरू हो जाएंगी।

इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके चेक करें ऑफिशियल नोटिफिकेशन

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

इसके अलावा तकनीकी पाठ्यक्रमों के मौजूदा छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू करने की अंतिम तिथि 1 सितंबर, 2021 तक है। इसके अलावा काउंसिल संस्थानों को विश्वविद्यालय या बोर्ड द्वारा 15 जुलाई, 2021 तक संबद्धता प्रदान करेगी। वहीं सीटों के आवंटन के लिए पहले दौर की काउंसलिंग और प्रवेश पूरा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2021 तक है।

इसके अलावा एआईसीटीई 30 जून, 2021 तक इस शैक्षणिक वर्ष के लिए तकनीकी संस्थानों, स्टैंडअलोन पीजीडीएम / पीजीसीएम पाठ्यक्रमों और ओडीएल / ऑनलाइन पाठ्यक्रम को ऑफर करने वाले संस्थानों को मंजूरी देगी। AICTE के अनुसार स्टैंडअलोन पीजीडीएम/पीजीसीएम संस्थानों में मौजूदा और नए छात्रों के लिए कक्षाओं की शुरुआत 2 अगस्त से होगी। वहीं प्रवेश की अंतिम तिथि 11 अगस्त है। इसके अलावा पीजीडीएम/पीजीसीएम संस्थानों में पाठ्यक्रमों के लिए पूर्ण शुल्क वापसी सहित प्रवेश रद्द करने की अंतिम तिथि है 6 अगस्त है। काउंसिल ने देश भर के टेक्निकल इंस्ट्टीयूट को निर्देश दिए हैं कि, COVID-19 महामारी से संबंधित निर्धारित प्रोटोकॉल या दिशानिर्देशों का पालन करते हुए कक्षाएं ऑनलाइन या ऑफलाइन या मिश्रित मोड में शुरू की जा सकती हैं।

इसके अलावा जारी नोटिफिकेशन में एआईसीटीई ने सभी अनुमोदित संस्थानों या विश्वविद्यालयों को महामारी के कारण समय-समय पर जारी परीक्षाओं के लिए एआईसीटीई / यूजीसी के दिशानिर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा टेक्निकल कोर्सेज से जुड़े छात्र-छात्राएं या संस्थान कैलेंडर से जुड़ी ज्यादा डिटेल्स एआईसीटीई की आधिकारिक साइट के माध्यम से चेक कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी