AFCAT 2021: करेक्शन के लिए खुली विंडो, 21 जनवरी तक है मौका

AFCAT 2021 जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने विवरणों में संशोधन कर सकते हैं। करेक्शन करने के लिए कैंडिडेट्स afcat.cdac.in पर विजिट करें। होमपेज पर उपलब्ध कैंडिडेट लॉगइन सेक्शन में AFCAT 01/2021 Cycle पर क्लिक करें।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 12:50 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 12:50 PM (IST)
AFCAT 2021: करेक्शन के लिए खुली विंडो, 21 जनवरी तक है मौका
करेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को अपने अकाउंट में लॉगइन करना होगा

AFCAT 2021: भारतीय वायु सेना (IAF) ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2021 (AFCAT 01/2021) के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो ओपन कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट, afcat.cdac.in पर जाकर अपने विवरणों में संशोधन कर सकते हैं। यह सुविधा 21 जनवरी को शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेगी। करेक्शन करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर लॉगइन करना होगा।

इन स्टेप से करें करेक्शन

करेक्शन करने के लिए, कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट, afcat.cdac.in पर विजिट करें। होमपेज पर उपलब्ध कैंडिडेट लॉगइन सेक्शन में AFCAT 01/2021 Cycle पर क्लिक करें। अब एक नया टैब खुलेगा। यहां कैंडिडेट अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करें। अब एक पॉप अप विंडो ओपन होगा। यहां कैंडिडेट अपनी सहमति देकर आगे बढ़ें। अब एप्लीकेशन फॉर्म में जहां आवश्यकता हो, वहां सुधार करें। सुधार करने के बाद आगे उपयोग के लिए इसे सेव कर लें।

बता दें कि उम्मीदवारों को पिता का नाम, माता का नाम, जेंडर, फोटोग्राफ सिग्नेचर और पद वरीयता में सुधार करने की अनुमति दी गई है। आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए उम्मीदवारों को किसी प्रकार के शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। सुधार सुविधा उन उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध है, जिन्होंने एएफसीएटी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा किया है।

गौरतलब है कि IAF ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कॉमन एडमिशन टेस्ट 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर, 2020 से शुरू की थी। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 30 दिसंबर, 2020 थी। ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी और 21 फरवरी, 2021 को किया जाना है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार, 5 फरवरी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों के कोर्स जनवरी, 2022 से शुरू होंगे।

chat bot
आपका साथी