महाराष्ट्र में 22 अक्‍टूबर से खुल जाएंगे सिनेमाघरों, मल्टीप्लेक्स, थिएटर और सभागार; सरकार ने जारी की SOP

महाराष्ट्र में सिनेमाघरों मल्टीप्लेक्स थिएटर और सभागार 22अक्‍टूबर से खोले जा रहे हैं जिसे लेकर राज्‍य सरकार ने एसओपी जारी की है। कोरोना महामारी के कारण बीते कई माह से सार्वजनिक स्‍थानों के खोलने पर प्रतिबंध लगा हुआ था।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 09:22 AM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 09:25 AM (IST)
महाराष्ट्र में 22 अक्‍टूबर से खुल जाएंगे सिनेमाघरों, मल्टीप्लेक्स, थिएटर और सभागार; सरकार ने जारी की SOP
महाराष्ट्र में सिनेमाघरों, मल्टीप्लेक्स, थिएटर और सभागारों को 22 अक्‍टूबर से खोला जा रहा है।

मुंबई, मिड डे। कोरोना संक्रमण नियंत्रण में देखते हुए पूरी महाराष्ट्र में सिनेमाघरों, मल्टीप्लेक्स, थिएटर और सभागारों को 22 अक्‍टूबर से खोला जा रहा है। इसके लिए राज्‍य सरकार ने मंगलवार को नई गाइडलाइन जारी की है। सरकार का निर्देश है कि इस दौरान यहां मौजूद कर्मचारी और आने वाले दर्शक कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करें। वैक्‍सीन करवा चुके दर्शकों और कर्मचारियों को ही यहां आने की अनुमति होगी। गौरतलब है कि बीते कई माह से कोरोना महामारी के चलते सिनेमाहाल सिनेमाघरों, मल्टीप्लेक्स, थिएटर और सभागारों समेत कई सार्वजनिक स्‍थानों पर प्रतिबंध लगाये गए थे।

महाराष्ट्र सरकार की नई SOP

- यहां मौजूद कर्मचारियों और आने वाले दर्शक वैक्‍सीन की डोज ले चुके हैं।

- कोविड गाइडलाइन का पालन करें।

-टीकाकरण प्रमाण पत्र अपने साथ रखें।

-सिनेमाघरों और सभागारों के लिए दिशानिर्देशों में 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता का भत्ता भी शामिल है।

- प्रबंधन को आम और प्रतीक्षा क्षेत्रों में भीड़ को नियंत्रित करना होगा, सैनिटाइज़र उपलब्ध कराना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि कर्मचारी और संरक्षक मास्क पहनें।

- हॉल के अंदर कोई भी खाने का सामान न ले जाएं

- प्रवेश करने वालों का थर्मल चेकअप अनिवार्य कर दिया गया है।

-मल्टीप्लेक्स के लिए, भीड़ से बचने के लिए शो टाइमिंग को कम किया जाएगा।

- बॉक्स ऑफिस विंडो खोलने के अलावा डिजिटल टिकट बुकिंग को प्रोत्साहित करना होगा।

-टीकाकरण के दावों के आसान सत्यापन के लिए, कर्मचारियों और संरक्षकों के फोन में आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल होना चाहिए।

- टीकाकरण के बाद 14 दिनों की अवधि पूरी होने के बाद ही यहां प्रवेश करने और काम करने की अनुमति दी जाएगी।

-वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग प्रोटोकॉल के अनुसार होना चाहिए।

- तापमान 24 से 30 डिग्री सेल्सियस और आर्द्रता 40 और 70 के बीच बनाए रखा जाना चाहिए।

नाटक थिएटरों के लिए SOP

-मंच के पीछे मनोनीत लोग ही हो, यहां कोई अतिथ‍ि उपस्थित न हो। मंच के पीछे कोई अतिथि नहीं

- अभिनेताओं, विशेष रूप से बाल कलाकारों और मंच के पीछे के कर्मचारियों की नियमित चिकित्सा जांच

- शो की संपत्ति, ग्रीन रूम और ऑडिटोरियम का सैनिटाइजेशन ।

chat bot
आपका साथी