संजय राउत बोले, महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व में बनेगी सरकार, भाजपा पर कसा तंज
मुंबई, एएनआइ। शिवसेना के सांसद संजय राउत ने शनिवार को महाराष्ट्र में सरकार गठन का भी दावा किया और कहा कि बेशक, शिवसेना के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि नए और पुराने एनडीए में बड़ा अंतर है। आज एनडीए का संयोजक कौन है? एनडीए कौन चला रहा है और अब इसके नए मालिक कौन हैं? आडवाणी जी जो इसके संस्थापक थे, वे या तो बाहर हैं या फिर अब निष्क्रिय हैं। उन्होंने कहा कि हमें पता चला है कि संसद में दो शिवसेना सांसदों की बैठने की व्यवस्था बदल दी गई है।