PMC Scam: शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा से ईडी ने की पूछताछ

PMC Scam पीएमसी बैंक घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत से पूछताछ की। वर्षा राउत को इसके पहले भी तीन बार पूछताछ के लिए समन भेजा गया था लेकिन स्वास्थ्य का हवाला देकर वह नहीं आई थी।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Mon, 04 Jan 2021 03:35 PM (IST) Updated:Mon, 04 Jan 2021 08:18 PM (IST)
PMC Scam: शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा से ईडी ने की पूछताछ
शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा ईडी कार्यालय पहंचीं। फाइल फोटो

मुंबई, एएनआइ। PMC Scam: महाराष्ट्र में शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत सोमवार को मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय पहुंचीं। ईडी ने उन्हें पीएमसी बैंक घोटाला मामले में पेश होने के लिए बुलाया था। पीएमसी बैंक घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत से पूछताछ की। वर्षा राउत को इसके पहले भी तीन बार पूछताछ के लिए समन भेजा गया था, लेकिन स्वास्थ्य का हवाला देकर वह नहीं आई थी। इसके बाद ईडी ने उन्हें पांच जनवरी को आने के लिए नए सिरे से समन भेजा, लेकिन एक दिन पहले वर्षा राउत पू्छताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंच गईं। दरअसल वर्षा राउत पर पीएमसी के घोटाले के आरोपित प्रवीण राउत की पत्नी माधुरी से 55 लाख रुपये लेने का आरोप है। प्रवीण राउत पर पीएमसी घोटाले 95 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप है। ईडी ने दो दिन पहले ही घोटाले से बनाई गई उसकी 72 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त किया था। घोटाले रकम से 1.6 करोड़ रुपये प्रवीण राउत ने अपनी पत्नी माधुरी राउत को ट्रांसफर किया था। इनमें से 55 लाख रुपये माधुरी राउत ने वर्षा राउत को ब्याज मुक्त लोन के रूप में दे दिया।

जाहिर है ईडी वर्षा राउत से यह जानना चाहता है कि माधुरी राउत ने आखिर 55 लाख रुपये का ब्याज मुक्त लोन किस आधार पर दिया। जबकि ब्याज मुक्त लोन देने के लिए दोनों के बीच न तो कोई लिखित एग्रीमेंट है और न ही कोई कारोबारी लेन-देन है। ईडी को आशंका है कि वर्षा राउत के पास घोटाले की रकम से ये पैसे संजय राउत की राजनीतिक पहुंच को देखते हुए दिए गए थे। वैसे ईडी ने अभी यह नहीं बताया कि वर्षा राउत ने पैसे लेने के बारे में क्या सफाई दी है। ध्यान देने की बात है कि पीएमसी बैंक में कुल 4300 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था। जिसमें हाउ¨सग डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के राकेश वधावन और उसके परिवार के सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई थी। ईडी उन सबके खिलाफ कार्रवाई कर उनकी संपत्ति जब्त चुका है। 

chat bot
आपका साथी