Sushant Singh Rajput Case: सुशांत मामले में संजय राउत बोले, मेरे पास जो जानकारी है; उस आधार पर बोला

Sushant Singh Rajput Case सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत ने बुधवार को कहा कि मेरे पास जो जानकारी है उस आधार पर बोला है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 05:05 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 05:49 PM (IST)
Sushant Singh Rajput Case: सुशांत मामले में संजय राउत बोले, मेरे पास जो जानकारी है; उस आधार पर बोला
Sushant Singh Rajput Case: सुशांत मामले में संजय राउत बोले, मेरे पास जो जानकारी है; उस आधार पर बोला

मुंबई, एएनआइ। Sushant Singh Rajput Case: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत ने बुधवार को कहा कि मेरे पास जो जानकारी है, उस आधार पर बोला है। अगर हमारी ओर से कोई चूक हुई है, तो हम इसके बारे में सोचेंगे। लेकिन मुझे इस पर गौर करना होगा। मैंने अब तक जो भी कहा है, वह मेरे पास मौजूद जानकारी के आधार पर है। जैसे सुशांत के परिवार के पास जो जानकारी है, वह उसी के आधार पर बोल रहा है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने के लिए एक साजिश रची गई है। राउत ने इससे पहले सोमवार को कहा था कि सुशांत के मामले में अगर सीबीआइ ने एफआइआर दर्ज की है, तो यह उनकी मजबूरी है। यह केंद्र के अंतर्गत आता है और सरकार की अपनी मजबूरियां हैं।

सुशांत के विधायक भाई ने राउत को भेजा नोटिस
सुशांत के चचेरे भाई व छातापुर के विधायक नीरज कुमार बबलू ने शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत को वकालतन नोटिस जारी किया था। नोटिस में संजय को 48 घंटे के अंदर माफी मांगने को कहा गया था। ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की बात कही गई है। नीरज कुमार बबलू की तरफ से सहरसा व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता बीरेंद्र कुमार झा अनीश ने यह नोटिस भेजा है। अधिवक्ता ने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, खासकर सामना में छपे आलेख का हवाला देते हुए सांसद के गैर जिम्मेदराना बयान पर आपत्ति जताई है। नोटिस के अनुसार, इस बयान से सुशांत सिंह राजपूत के परिवार, मित्रों व उनके करोड़ों चाहने वालों की भावनाएं आहत हुई हैं। बिना सही जानकारी लिए सांसद ने गैर जिम्मेदाराना बयान देकर अनुसंधान की दिशा और दशा को प्रभावित करने की कोशिश की है।

आहत हुआ परिवार

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत के उनके पिता के साथ अच्छे संबंध नहीं थे। केके सिंह ने दूसरी शादी की थी और सुशांत इससे खुश नहीं थे। नोटिस में कहा गया है कि सांसद का यह बयान सरासर झूठ और भ्रामक है। सुशांत सिंह राजपूत एक उभरते हुए सितारे एवं पितृभक्त इकलौते पुत्र थे। उन्हें पिता जान से भी ज्यादा मानते थे। सुशांत अपने पिता को देवतुल्य समझते थे। 72 वर्षीय सुशांत के पिता इस बयान से मर्माहत हुए हैं। पूरा परिवार इससे आहत है। इससे परिवार की सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हुई है और मानसिक आघात पहुंचा है।

chat bot
आपका साथी