Nagpur: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को अस्पताल से मिली छुट्टी, पांच दिन होम क्वारंटाइन में रहेंगे

Nagpur नागपुर के किंग्सवे अस्पताल के मुताबिक डॉक्टरों की टीम ने अगले पांच दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में बने रहने की सलाह के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को छुट्टी देने का फैसला किया है उन्हें नौ अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाया गया था।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 05:03 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 05:14 PM (IST)
Nagpur: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को अस्पताल से मिली छुट्टी, पांच दिन होम क्वारंटाइन में रहेंगे
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को अस्पताल से मिली छुट्टी, पांच दिन होम क्वारंटाइन में रहेंगे। फाइल फोटो

मुंबई, एएनआइ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत को शुक्रवार को नागपुर के अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। आरएसएस प्रमुख करीब एक सप्ताह पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे। नागपुर के किंग्सवे अस्पताल के मुताबिक, डॉक्टरों की टीम ने अगले पांच दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में बने रहने की सलाह के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को छुट्टी देने का फैसला किया है, उन्हें नौ अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाया गया था। इधर, महाराष्ट्र में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश के कई जिलों में लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं। प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी के बीच मुकेश अंबानी ने सौ हट ऑक्सीजन देने का फैसला किया है।

इस बीच, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। पर्यावरण और सूचना व प्रसारण मंत्री ने शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दी। उन्होंने पिछले दो-तीन दिन में अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है ।इस बीच, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अब वह पांच दिन घर में क्वारंटाइन रहेंगे। कोरोना संक्रमित होने के बाद वह नागपुर के किंग्सवे हॉस्पिटल में भर्ती थे। कोरोना संक्रमित होने वाले नेताओं, मंत्रियों व प्रमुख हस्तियों की तादाद बढ़ती जा रही है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और दिग्विजय सिंह ने भी शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दी। बुखार और कुछ तकलीफ के बाद गुरुवार को येदियुरप्पा चुनाव अभियान बीच में छोड़कर बेंगलुरु लौटे थे। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं है, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में वीरवार को कोरोना के 61695 नए ​​मामले सामने आए, 53335 रिकवर हुए और 349 मौतें हुईं हैं। इस बीच, मुंबई में कोरोना के 8217 नए मामले सामने आए, 49 मौतें हुईं और 10097 रिकवर हुए। सक्रिय मामलों की संख्या 85,494 है। वहीं, नागपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5813 नए मामले सामने आए, 74 मौतें हुुईं और 4634 रिकवर हुए। यहां कुल मामले 2,99,849 हैं। कुल 2,32,705 रिकवर हुए। सक्रिय मामले: 61,110 हैं। कोरोना से अब तक 6034 की जान गई है। इधर, पुणे में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9956 नए मामले सामने आए, 8175 रिकवर हुए और 114 मौतें हुई हैं। यहां सक्रिय मामले 98,859 हैं। कुल मामले 6,85,970 हैं। कुल 5,76,177 रिकवर हुए। कोरोना से 11,103 की मौत हुई है।

chat bot
आपका साथी