Maharashtra: अंटीलिया के पास ही सचिन वाझे को मिला था जिलेटिन

Maharashtra एनआइए)के सूत्रों का कहना है कि मुंबई पुलिस के निलंबित एपीआई सचिन वाझे को मुकेश अंबानी के घर के निकट ही किसी ने स्कार्पियो में रखने के लिए जिलेटिन की छड़ें उपलब्ध कराई थीं। यह स्कार्पियो भी वाझे की ठाणे स्थित सोसायटी से उसका निजी ड्राइवर चलाकर लाया था।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 05:27 PM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 08:14 PM (IST)
Maharashtra: अंटीलिया के पास ही सचिन वाझे को मिला था जिलेटिन
सचिन वाझे ने ही खरीदा था मुकेश अंबानी के घर के पास मिली एसयूवी से बरामद विस्फोटकः एनआइए। फाइल फोटो

मुंबई, राज्य ब्यूरो। Maharashtra: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) के सूत्रों का कहना है कि मुंबई पुलिस के निलंबित एपीआई सचिन वाझे को मुकेश अंबानी के घर के निकट ही किसी ने स्कार्पियो में रखने के लिए जिलेटिन की छड़ें उपलब्ध कराई थीं। यह स्कार्पियो भी सचिन वाझे की ठाणे स्थित सोसायटी से उसका निजी ड्राइवर चलाकर लाया था। माना जा रहा है कि एनआइए तीन अप्रैल को ये तथ्य विशेष एनआइए कोर्ट के सामने रखकर उसकी हिरासत बढ़ाने की मांग करेगी। एनआइए सूत्रों के अनुसार 17 फरवरी को सचिन वाझे का ड्राइवर ही एरोली ब्रिज के पास खड़ी मनसुख हिरेन की स्कार्पियो कार लेकर ठाणे स्थित वाझे के घर गया था। उसके बाद से 25 फरवरी तक कार वाझे की सोसायटी में ही खड़ी रही। 25 तारीख की देर शाम वाझे का ड्राइवर ही स्कार्पियो कार लेकर कर्माइकल रोड स्थित मुकेश अंबानी की अंटीलिया बिल्डिंग की ओर निकला था। चूंकि 18 फरवरी को मनसुख हिरेन इसी कार की चोरी की रिपोर्ट विक्रोली पुलिस थाने में दर्ज करवा चुका था।

ठाणे से अंटीलिया जाने का सीधा रास्ता विक्रोली थाना क्षेत्र से ही होकर गुजरता था। वाझे को शक था कि कहीं पुलिस का कोई दल उक्त स्कार्पियो को रोककर पूछताछ न करे। इसलिए वह पुलिस विभाग की सफेद इनोवा कार में स्कार्पियो के पीछे-पीछे ही चल रहा था। एनआइए सूत्रों के अनुसार, वाझे को स्कार्पियो कार में रखने के लिए जिलेटिन भी कर्माइकल रोड के पास ही किसी ने उपलब्ध कराई थी। उसके बाद ही जिलेटिन लदी स्कार्पियो कार वाझे के ड्राइवर ने अंटीलिया बिल्डिंग से कुछ दूर खड़ी कर खुद भी इनोवा कार में जा बैठा था। अगले दिन 26 फरवरी को यह प्रकरण उजागर होने के बाद इस मामले की जांच भी तब सीआइयू के प्रमुख रहे सचिन वाझे को ही सौंपी गई थी। लेकिन जल्दी ही एनआइए के हाथ में जांच पहुंचने के बाद एनआइए ने सचिन वाझे को ही गिरफ्तार कर लिया। अब एनआइए अंटीलिया प्रकरण व मनसुख हत्याकांड दोनों ही मामलों की जांच कर रही है। फिलहाल, एनआइए क्राफर्ड मार्केट स्थित मुंबई पुलिस मुख्यालय व इसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज इकट्ठा कर रही है, ताकि सचिन वाझे के विरुद्ध और सुबूत जुटाए जा सकें। एनआइए ने एक दिन पहले ही कोर्ट में कहा कि वह मनसुख व अंटीलिया प्रकरणों की तह तक पहुंच चुकी है। जल्दी ही मनसुख की हत्या के उद्देश्य का पता लगा लेगी।

chat bot
आपका साथी