Mumbai Rains Update: मायानगरी में जारी रहेगी आफत की बारिश, रायगढ़ में रेड अलर्ट

मुंबई के लिए अगले तीन से चार घंटों में खराब मौसम की चेतावनी जारी की गई है। बुधवार को मुंबई और उसके उपनगरों में भारी बारिश हुई जिससे यातायात जाम और गंभीर जलभराव हो गया जिससे सड़कें सबवे उपनगरीय रेल ट्रैक आदि जलमग्न हो गए।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 06:10 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 06:10 PM (IST)
Mumbai Rains Update: मायानगरी में जारी रहेगी आफत की बारिश, रायगढ़ में रेड अलर्ट
Mumbai Rains Live Update: मायानगरी में जारी रहेगी आफत की बारिश, रायगढ़ में रेड अलर्ट

मुंबई, एजेंसियां। मुंबई और उसके उपनगरों में फिलहाल बारिश का दौर जारी है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने 'वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे' पर हो रही जोरदार बारिश की तस्वीरें भेजी हैं। बता दें कि मानसून की पहली ही बारिश ने मुंबई को घुटनों पर लाकर खड़ा कर दिया है। वहीं, अब मुंबई के लिए अगले तीन से चार घंटों में खराब मौसम की चेतावनी जारी की गई है। बुधवार को मुंबई और उसके उपनगरों में भारी बारिश हुई, जिससे यातायात जाम और गंभीर जलभराव हो गया, जिससे सड़कें, सबवे, उपनगरीय रेल ट्रैक आदि जलमग्न हो गए। दक्षिण-पश्चिम मानसून शहर में धमाके के साथ पहुंचा, जबकि मौसम विभाग ने और अधिक बारिश का अलर्ट जारी किया। बताया गया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून अपनी सामान्य तिथि से दो दिन पहले आ गया है।

इस बीच, महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया, जहां शुक्रवार तक अत्यधिक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। चूंकि भारी बारिश के कारण भूस्खलन का खतरा है, इसलिए 20 गांवों के 1,139 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

11 से 15 जून के बीच महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की आईएमडी की चेतावनी के मद्देनजर, राज्य सरकार ने बुधवार को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) से पांच तटीय जिलों में 12 टीमों को भेजने का अनुरोध किया। राज्य सरकार के राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एनडीआरएफ के कमांडेंट से 10 जून दोपहर तक ठाणे, रायगढ़, पालघर, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में टीमों की प्रतिनियुक्ति करने का अनुरोध किया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मुंबई, ठाणे, पालघर और रायगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया। 'पृथक स्थानों पर बहुत भारी से बेहद भारी बारिश' की संभावना लगाई गई है। वहीं, आपको बता दें कि मुंबई की मालवानी इमारत ढहने वाली जगह से एक और शव बरामद हुआ है, जिससे कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। बुधवार को हुई भारी बारिश के कारण ये इमारत करीब रात 11 बजे गिर गई थी।

chat bot
आपका साथी