Child Trafficking In Mumbai:महाराष्ट्र में शिशुओं को बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड, पढ़िए पूरी खबर

महाराष्ट्र में नवजात शिशुओं को बेचने का मामला सामने आया है। मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट-1 ने आज एक नवजात शिशुओं को बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। इस दौरान अपराध में शामिल कुल 9 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें 7 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं। जानें मामले।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 11:22 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 11:22 AM (IST)
Child Trafficking In Mumbai:महाराष्ट्र में शिशुओं को बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड, पढ़िए पूरी खबर
महाराष्ट्र में शिशुओं को बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड, पढ़िए पूरी खबर

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में नवजात शिशुओं को बेचने का मामला सामने आया है। मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट-1 ने आज एक नवजात शिशुओं को बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। इस दौरान अपराध में शामिल कुल 9 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 7 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं। सभी आरोपितों को 21 जनवरी तक हिरासत में भेज दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, नवजात शिशुओं को 60,000 रुपये से 3 लाख रुपये में बेचा गया। इस सिलसिले में एक डॉक्टर को भी क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया गया है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि छह महीनों में चार बच्चों को बेचा गया है, हालांकि पुलिस को इस बात का संदेह है कि बेचे गए बच्चों की संख्या इससे ज्यादा भी हो सकती है। वहीं  क्राइम ब्रांच शाखा एक ने शनिवार को आरती हीरामणि सिंह, रुक्सर शेख, रुपाली वर्मा, निशा अहिर, गीतांजलि गायकवाड़ और संजय पदम को गिरफ्तार किया है।

chat bot
आपका साथी