MNS कार्यकर्ताओं ने कृषि विभाग कार्यालय में की तोड़फोड़, जमकर मचाया हंगामा; देखें VIDEO

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को लातूर के कृषि विभाग कार्यालय में जमकर तोड़-फोड़ की और हंगामा मचाया।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 10:04 AM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 10:04 AM (IST)
MNS कार्यकर्ताओं ने कृषि विभाग कार्यालय में की तोड़फोड़, जमकर मचाया हंगामा; देखें VIDEO
MNS कार्यकर्ताओं ने कृषि विभाग कार्यालय में की तोड़फोड़, जमकर मचाया हंगामा; देखें VIDEO

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र के लातूर में बुधवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने कृषि विभाग के सह-निदेशक के कार्यालय में जमकर हंगामा मचाया और तोड़-फोड़ की। दरअसल मनसे कार्यकर्ता कार्यालय में एक आवेदन देने गए थे, जिसमें उनका कहना था कि विभाग द्वारा किसानों को बांटे गए कुछ बीज अंकुरित नहीं हुए। इनका यह भी कहना था कि बीज खराब गुणवत्ता वाले हैं।

#WATCH Maharashtra: Some Maharashtra Navnirman Sena (MNS) workers vandalised the office of co-director of Agriculture department in Latur when they had gone to submit an application after some types of seeds, distributed among farmers, allegedly failed to germinate. (14.07) pic.twitter.com/IAOuPZah7h

— ANI (@ANI) July 16, 2020
मनसे कार्यकर्ताओं का आरोप है कि खराब गुणवत्‍ता वाले बीज जमीन में उगते ही नहीं हैं, जिससे किसानों का पैसा और मेहनत दोनों ही बर्बाद हो रहा है। ऐसे में इन किसानों को मुआवजा मिलना चाहिये और इन बीज बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना चाहिये। तोड़फोड़ करने वालों में महाराष्ट्र नवनिर्माण किसान सेना के प्रदेशाअध्यक्ष संतोष नागरगोजे के साथ उनके कार्यकर्ता भी शामिल थे। 
chat bot
आपका साथी