Maharashtra Road Accident: डाक्‍टर दंपती समेत 5 लोगों की मौत 5 घायल, कई वाहनों की आपस में टक्कर

Maharashtra Road Accident सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि 5 लोग घायल हो गए हैं। बीती रात हुए सड़क हादसे में कई वाहनों की टक्कर होने से यह हादसा हुआ। बता दें कि इससे पहले भी इस प्रकार के हादसे हो चुके हैं।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Tue, 16 Feb 2021 08:45 AM (IST) Updated:Tue, 16 Feb 2021 10:44 PM (IST)
Maharashtra Road Accident: डाक्‍टर दंपती समेत 5 लोगों की मौत 5 घायल, कई वाहनों की आपस में टक्कर
सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत 5 घायल, कई वाहनों की हुई टक्कर

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन हुए दर्दनाक सड़क हादसे में डाक्‍टर के परिवार समेत पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा, मुंबई पुणे एक्‍सप्रेस वे पर तेज रफ्तार कंटेनर और ट्रक की भिड़ंत के बाद हुआ, जब एक के बाद एक पांच कारें और एसयूवी जा टकराईं।

गौरतलब है कि बीती रात भी मुंबई - पुणे एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 5 घायल हो गए थे। सभी घायलों का पास ही के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दें कि इससे पहले 15 बीते दिन जलगांव जिले के यावल तालुका में किंगान गांव के निकट रविवार देर रात एक वाहन के पलट जाने से 16 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वाले सभी लोग अभोदा, करहला और रावेर के मजदूर थे।

पुलिस के अनुसार हादसा उस समय हुआ पपीते से लदा ट्रक पलट गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्‍थल पर पहुंच गई और लोगों को बाहर निकालने में मदद की। पांच मजदूरों की हालत काफी गंभीर बतायी गयी है। उन्‍हें इलाज के लिए एक ग्रामीण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। यही नहीं इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जलगांव दुर्घटना में मारे गए 15 व्यक्तियों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी।

पुलिस के अनुसार हादसा उस समय हुआ पपीते से लदा ट्रक पलट गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्‍थल पर पहुंच गई और लोगों को बाहर निकालने में मदद की। पांच मजदूरों की हालत काफी गंभीर बतायी गयी है। उन्‍हें इलाज के लिए एक ग्रामीण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। यही नहीं इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जलगांव दुर्घटना में मारे गए 15 व्यक्तियों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी। 

chat bot
आपका साथी