Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना के 62919 नए मामले, मुंबई में 89 और नागपुर में 88 मौतें

Coronavirus नागपुर में कोरोना से 88 मौतें हुईं 6461 नए मामले सामने आए और 7294 रिकवर हुए। कुल मामले 407787 हैं। कुल 323696 रिकवर हुए। सक्रिय मामले 76706 हैं। कोरोना से अब तक 7388 की मौत हुई है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 08:29 PM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 09:46 PM (IST)
Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना के 62919 नए मामले, मुंबई में 89 और नागपुर में 88 मौतें
मुंबई में कोरोना के 3925 नए मामले और नागपुर में 88 मौतें। फाइल फोटो

मुंबई, एएनआइ। Coronavirus: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62,919 नए मामले सामने आए, 828 मौतें हुईं और 69,710 डिस्चार्ज हुए। सक्रिय मामले 6,62,640 है। वहीं, मुंबई में शुक्रवार को कोरोना के 3925 नए मामले सामने आए, 89 मौतें हुईं और 6380 रिकवर हुए। कुल मामले 6,48,624 हो गए हैं। वहीं, नागपुर जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 88 मौतें हुईं, 6,461 नए मामले सामने आए और 7,294 रिकवर हुए। कुल मामले 4,07,787 हैं। कुल 3,23,696 रिकवर हुए। सक्रिय मामले 76,706 हैं। कोरोना से अब तक 7,388 की मौत हुई है। इससे पहले वीरवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 66159 नए मामले सामने आए और 771 मौतें हुईं हैं। राज्य में सक्रिय मामले 6,70,301 हैं। मुंबई में वीरवार को कोरोना के 4192 नए मामले सामने आए और 82 लोगों की मौत हुई। सक्रिय मामले 64018 हैं। इस बीच, महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना पर काबू पाने के लिए 15 मई तक पाबंदियां बढ़ा दी गईं थीं।

इधर, कोरोना की दूसरी लहर से बुरी तरह कराह रहे महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने जुलाई अगस्त तक राज्य में तीसरी लहर आने की आशंका जताई है। उन्होंने ने यह आशंका ऐसे दिन जताई, जब राज्य में अब तक के सबसे अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं। गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए टोपे ने कहा कि महामारी विज्ञानियों के मुताबिक जुलाई-अगस्त के बीच महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर देखी जा सकती है। तब तक महाराष्ट्र आक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर होने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा बताया जा रहा है कि मई के अंत तक राज्य में कोरोना का ग्राफ स्थिर हो जाएगा और मामले घटने लगेंगे। अगर यह होता है जुलाई या अगस्त में तीसरी लहर आ सकती है।टोपे एक समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने के बाद मीडिया से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ कोरोना की रोकथाम और प्रबंधन को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। इस वर्चुअल समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर और संभागीय आयुक्तों ने भी भाग लिया। 

chat bot
आपका साथी