Maharashtra Coronavirus: जेलों में भी कहर बरपाने लगा कोरोना, 198 कैदी और 86 जेल स्‍टाफ संक्रमित; 15 मौत

Maharashtra Coronavirus महाराष्ट्र में कोरोना महामारी भयंकर रूप लेती जा रही है। जेल में भी संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्‍य की जेलों में 284 सक्रिय मरीज पाये गए हैं जिनमें कैदी और जेल स्‍टाफ दोनों शामिल हैं। वहीं 15 संक्रमितों की मौत भी जो चुकी है।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 09:32 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 09:57 AM (IST)
Maharashtra Coronavirus: जेलों में भी कहर बरपाने लगा कोरोना, 198 कैदी और 86 जेल स्‍टाफ संक्रमित; 15 मौत
महाराष्ट्र की जेलों में कोरोना का कहर

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र की जेलों में भी कोरोना महामारी अपना कहर बरपा रही है। ताजा आंकड़ों के अनुसार राज्‍य की इन जेलों में वर्तमान में   284 सक्रिय मामले हैं। इनमें से 198 कैदी और जेल स्टाफ के 86 सदस्य शामिल हैं। 15 मौतें हुईं, जिनमें 7 कैदी और 8 जेल कर्मचारी शामिल थे। जेल के1326 कैदियों और 3112 जेल कर्मचारियों का अब तक टीकाकरण किया जा चुका है।

महाराष्ट्र में  58952 नए मामले

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 58952 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 278 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्‍य में 6,12,070 सक्रिय मामलों समेत कुल संक्रमितों की संख्‍या 35,78,160 तक पहुंच गई है। वहीं, मुंबई में कोरोना के 9925 नए मरीज सामने आए और 54 मौतें दर्ज हुईं। 9273 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं और 87443 मरीज सक्रिय बताये गए हैं। राज्‍य में कुल मामले 5,44,942 तक पहुंच गए हैं। जबकि, नागपुर में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण  के 5993 नए मरीजों की पुष्टि हुई, 3993 मरीज स्‍वस्‍थ हुए और 57 मौतें दर्ज कीं गई। यहां कुल संक्रमित2,97,036 हैं। कुल 2,28,071 लोग रिकवर हो चुके हैं। कुल सक्रिय मामलों की संख्‍या 63,005 हैं। राज्‍य में  कोरोना से अब तक 5,960 की मौत हुई है। राज्‍य में कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए इस बीच, मुंबई व नागपुर में कर्फ्यू प्रतिबंध लागू कर दिया गया है। प्रतिबंध के चलते मुंबई के मरीन ड्राइव और गोरेगांव में सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है।

राज्‍य में Lockdown जैसी पाबंदियां लागू

महाराष्ट्र में कोरोना से दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहे हालातों को देखते हुए सरकार ने  Break the Chain नाम से पाबंदियां लागू की हैं। जिसे 14 अप्रैल बुधवार रात 8 बजे लागू कर दिया गया था जो 1 मई तक ऐसे ही पूरे राज्‍य में लागू रहेंगी। इन पाबंदियों के साथ पूरे राज्‍य में धारा 144 भी लागू कर दी गई है। देश भर में सामने आए 1.85 लाख नए मामलों में से अकेले 60 हजार से ज्यादा केस महाराष्ट्र में मिले हैं। ऐसे में सार्वजनिक स्थान पर पांच या उससे ज्यादा लोगों के एक साथ जमा होने पर रोक रहेगी। इस दौरान गरीब लोगों को भोजन की व्‍यवस्‍था भी सरकार ने की ही जिसके अंतर्गत गरीबों को पैक की हुई शिव भोजन थाली भी दी जाएगी। इस थाली के लिए किसी प्रकार का शुल्‍क नहीं लिया जाएगा।  

chat bot
आपका साथी