Coronavirus in Maharashtra महाराष्ट्र में 70 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित

Mumbai Coronavirus News महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70 हजार को पार कर गई है। सोमवार को 2361 नए मामले मिले है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 07:56 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 02:03 AM (IST)
Coronavirus in Maharashtra महाराष्ट्र में 70 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित
Coronavirus in Maharashtra महाराष्ट्र में 70 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70 हजार को पार कर गई है। सोमवार को 2,361 नए मामले मिले है। राज्य में अब तक 2,362 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 2487 नये मामलों की पुष्टि हुई है और 89 मौतें दर्ज की गई हैंं। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़कर 67,655 तक पहुंच गई है। अब तक 2286 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। 

मुंबई के धारावी इलाके में रविवार को कोरोना संक्रमण के 38 नये मामले सामने आये। बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) के अनुसार इस इलाके में संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब 1771 तक पहुंच गयी है, अब तक कुल 71 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।  

बता दें कि महाराष्ट्र में पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के मामले भी लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। शनिवार को 114 पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और एक की मौत दर्ज की गयी थी। राज्‍य में अब तक 2325 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और 26 की मौत हो चुकी है।  देश के सभी शहरों में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले मुंबई में सामने आये हैं। शनिवार रात तक यहां संक्रमित मरीजों की संख्‍या 38442 बतायी गयी थी। 

महाराष्ट्र में शुक्रवार को अब तक की सबसे अधिक 116 मौतें दर्ज की गई थीं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्‍य में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 2682 नये मामले सामने आये थे। कुल मामलों की संख्‍या 62228 थी, जो अब बढ़कर 67,655 तक पहुंच गई है। 

महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ाया लॉकडाउन 

कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने रविवार को राज्य में 30 जून तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर रात 9 बजे से सुबह 5 बजे के बीच लोगों की आवाजाही पर सख्ती से प्रतिबंध लगा रहेगा।

राज्‍य सरकार के अनुसार, आठ जून से सभी निजी कार्यालय आवश्यकता के अनुसार 10 फीसद तक उपस्थिति के साथ कार्य कर सकते हैं। शेष लोग घर से कार्य करें। जिले के अंदर बस सेवाओं को अनुमति दी जाएगी लेकिन एक जिले से दूसरे जिले में बस सेवाओं की अनुमति नहीं होगी।

महाराष्ट्र सरकार ने धार्मिक स्थल, होटल, रेस्तरां, आतिथ्य सेवाएं, शॉपिंग मॉल, नाई की दुकानें, स्पा, सैलून और ब्यूटी पार्लर राज्य भर में बंद रहेंगे।

Maharshtra: तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट, मछुआरों से समुद्र में न जाने की अपील

chat bot
आपका साथी