LIVE Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र में 1.92 लाख तक पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, 6364 नए मरीज

Mumbai Coronavirus LIVE News Update महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 6364 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 192990 तक पहुंच चुका है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 07:26 AM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 12:42 PM (IST)
LIVE Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र में 1.92 लाख तक पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, 6364 नए मरीज
LIVE Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र में 1.92 लाख तक पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, 6364 नए मरीज

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में कोरोना के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। 6,364 नए मामले सामने आने के बाद राज्‍य में कुल सं‍क्रमित मरीजों की संख्‍या 1,92,990 तक पहुंच चुकी है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल 79,911 मामले सक्रिय हैं और 1,04,687 मरीजों को इलाज के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिया गया है। अब तक इस महामारी के कारण 8,376 लोगों की जान जा चुकी है। 

मुंबई के धारावी इलाके में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए। बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार इस इलाके में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब बढ़कर 2309 तक पहुंच चुकी है, जिसमें से 551 मामले सक्रिय हैं और अब तक 84 की मौत हो चुकी है।  

मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1372 नए मामले सामने आए और 73 लोगों की मौत दर्ज की गई।   बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्‍या 81,634 तक पहुंच चुकी है। अब तक 52,392 मरीज इस संक्रमण के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके हैं, 24,483 मामले सक्रिय हैं और 4,759 की इस महामारी के कारण जान जा चुकी है। 

महाराष्ट्र में वीरवार को कोरोना संक्रमण के 5537 नए मामले दर्ज किए गए थे और 198 लोगों की मौत हुई थी। जिसके बाद राज्‍य में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1,80,298 तक पहुंच गया था। वीरवार तक कुल 93,154 लोग इस बीमारी से स्‍वस्‍थ हो चुके थे, 79,075 मरीज सक्रिय थे और कुल 8053 संक्रमितों की इस महामारी के कारण मौत हुई थी।

Mumbai Weather Forecast: मुंबई के मरीन ड्राइव पर High tide, समुद्र में उठ रही हैं ऊंची लहरें ; देखें वीडियो

 कोरोना से बचाव के लिए पुणे के एक शख्‍स ने बनवाया 2.89 लाख रुपये का मास्‍क

chat bot
आपका साथी