LIVE Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 7862 नए मामले

Mumbai Coronavirus LIVE News Update. महाराष्ट्र में कुल कोरोना सकारात्मक मामलों की संख्या 238461 है जिनमें 9893 लोगों की मौतें हुईं हैं और 132625 लोग ठीक हुए हैं।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 07:19 AM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 09:16 PM (IST)
LIVE Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 7862 नए मामले
LIVE Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 7862 नए मामले

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 7862 नए मामले सामने आए, 226 मौतें हुईं और 5366 लोगों की छुट्टी दी गई। राज्य में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या 2,38,461 है, जिनमें 9,893 लोगों की मौतें हुईं हैं और 1,32,625 लोग ठीक हुए हैं। यह जानकारी सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने दी। इधर, महाराष्ट्र की जेलों में अब तक कुल 596 कैदी और 167 जेल कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। नागपुर सेंट्रल जेल में भी 219 कैदी और 57 जेल कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। राज्‍‍य में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 6875 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2,30,599 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्‍‍य में 1,27,259 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं,  93,652 मामले सक्रिय हैं और अब तक 9,667 मरीजों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।  

 बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार मुंबई में वीरवार को कोरोना संक्रमण के 1,282 नए मामले सामने आए। 513 को स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिया गया है और 68 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो गई। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार राजधानी में 88,795 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। जिनमें 59,751 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं और 5129 मरीजों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है।  

उद्धव ने दिया निगरानी समिति बनाने का सुझाव 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ठाणे की कोरोना समीक्षा बैठक में कोरोना पर नियंत्रण के लिए नागरिकों की निगरानी समिति बनाने का सुझाव दिया है। इसके लिए गांवों, कॉलोनियों, कस्बों में नागरिक निगरानी समिति का गठन किया जाएगा। इस समिति के सदस्‍य अपने आसपास के घरों पर नजर रखें कि कहीं किसी व्यक्ति में जुकाम-बुखार जैसे लक्षण तो दिखाई नहीं दे रहे हैं। मुख्यमंत्री का कहना है कि पिछले चार माह में समझ आ गया है कि क्‍या करना है और क्‍या नहीं।

उद्धव ने 2010 में फैले डेंगू और मलेरिया का उदाहरण देते हुए कहा कि उस समय भी नागरिकों ने ही पहल कर अपने आसपास दवाओं के छिड़काव की मुहिम चलाई थी। जिसके फलस्वरूप उस बीमारी से लड़ने में मदद मिली थी। आज भी हमें उसी प्रयोग को दोहराने की जरूरत है। बता दें कि इन दिनों दक्षिण एवं मध्य मुंबई में जहां कोरोना का असर कम होता दिख रहा है लेकिन महानगर के उत्तरी हिस्से में इसकी गंभीरता बनी हुई है। वरली, दादर और धारावी जैसे इलाकों में जहां बीएमसी कोरोना पर काबू पाने में सफल रही है, वहीं ठाणे, कल्याण-डोंबीवली एवं वसई-विरार व नालासोपारा जैसे इलाकों में इसका प्रकोप बढ़ा है। इसी वजह से ठाणे में एक बार फिर सख्त लॉकडाउन की घोषणा करनी पड़ी है।

Coronavirus Lockdown: औरंगाबाद में लागू हुआ 'जनता कर्फ्यू', सड़कों पर पसरा सन्‍नाटा

Mumbai-Goa Highway closed: भूस्खलन के बाद मुंबई-गोवा राजमार्ग बंद, मलबा हटाने में जुटा प्रशासन

chat bot
आपका साथी