Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5368 नए मामले

Mumbai Coronavirus News Update महाराष्ट्र में कुल मामलों की संख्या 211987 और मरने वालों की संख्या 9026 है। सक्रिय मामलों की संख्या 87681 है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 07:27 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 08:17 PM (IST)
Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5368 नए मामले
Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5368 नए मामले

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5368 नए मामले सामने आए और 204 मौतें दर्ज की गईं हैं। यहां कुल मामलों की संख्या 2,11,987 और मरने वालों की संख्या 9,026 है। सक्रिय मामलों की संख्या 87,681 है। रिकवरी की दर 54.37 फीसद है। मुंबई में रविवार को कोरोना के 1,311 नए मामले सामने आए और 69 मरीजों की मौत दर्ज की गई। बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार राजधानी में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 84,125 तक पहुंच चुकी है, 55,883 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं और 4,896 की इस महामारी के कारण जान जा चुकी है। मुंबई के धारावी इलाके में रविवार को कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए। बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार इस इलाके में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2323 तक पहुंच चुकी है, जिसमें 551 मामले सक्रिय हैं और 86 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 

महाराष्ट्र की जेलों में बीते 24 घंटों में 31 कैदी और तीन जेल कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 4 जुलाई तक 415 कैदी और 162 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। महाराष्ट्र जेल विभाग के अनुसार अब तक 281 कैदी और 90 जेल अधिकारी इस संक्रमण के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके हैं जबकि चार कैदियों की मौत हो चुकी है।  बता दें कि देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6 लाख के पार पहुंच चुकी है। देश में लगातार कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि, संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वालों का आंकड़ा है। देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होना वाला राज्य महाराष्ट्र है। अकेले महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख से ज्‍यादा है। 

शिवसेना ने योगी सरकार पर साधा निशाना कहा, खून से लथपथ है उत्‍तम प्रदेश

LIVE Coronavirus Odisha Update: ओडिशा में तेजी से फैल रहा है कोरोना, 456 नए मरीज; दो की मौत

chat bot
आपका साथी