Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 2436 नए मामले, 80229 संक्रमित; 2849 की मौत

Mumbai Coronavirus News Update. मुंबई में 1150 नए मामले सामने आए हैं और 53 मौतें हुईं हैं। मुंबई में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 45854 तक पहुंच गई है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 07:27 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 10:14 PM (IST)
Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 2436 नए मामले, 80229 संक्रमित; 2849 की मौत
Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 2436 नए मामले, 80229 संक्रमित; 2849 की मौत

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना से 139 लोगों की मौत हो गई। कोरोना के कारण एक दिन में यह सबसे ज्यादा मौतें हैं। राज्य में 2436 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए। राज्य में कुल मामले अब 80229 हैं, जिनमें 2849 मौतें हैं।

मुंबई में 1150 नए मामले सामने आए हैं और 53 मौतें हुईं हैं। मुंबई में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 45854 तक पहुंच गई है; मरने वालों का आंकड़ा 1518 पर है।

महाराष्ट्र में पुलिस‍कर्मियों के संक्रमित होने के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राज्‍य में बीते 24 घंटे में चार पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार राज्‍य में अब तक कुल 2,561 पुलिसकर्मी इस महामारी का शिकार हाेे चुके हैं। कोरोना के कारण अब तक 31 पुलिसकर्मियों की जान जा चुकी है। 

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, बीते 24 घंटे में यहां अब तक की सबसे ज्‍यादा 123 मौतें दर्ज की गई हैं। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार वीरवार को यहां कोरोना संक्रमण के 2933 नए मामले सामने आये। राज्‍य में संक्रमितों का आंकड़ा 77,793 तक पहुंच चुका है और अब तक 2710 लोगों की मौत हो चुकी है। मुंबई में 1442 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमित मरीजों की संख्‍या 44,704 तक पहुंच गई है, यहां कोरोना संक्रमण के कारण अब तक कुल 1465 लोगों की मौत हो चुकी है। 

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 2560 नए मामले दर्ज किये गये थे, जिसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की संख्‍या 74860 तक पहुंच गयी। बुधवार को यहां 122 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में बुधवार तक कोरोना संक्रमण के 32329 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके थे और 2587 मौतें दर्ज की गई थी। वहीं मुंबई के धारावी में बुधवार को 19 नए मामलों की पुष्टि हुई थी। 

महाराष्ट्र में लॉकउाउन 30 जून तक

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के इतनी भयावह स्थिति को देखते हुए, महाराष्ट्र सरकार ने रविवार को राज्य में 30 जून तक लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा की थी। राज्‍य में आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर रात 9 बजे से सुबह 5 बजे के बीच लोगों की आवाजाही पर सख्ती से प्रतिबंध लगा रहेगा। आठ जून से सभी निजी कार्यालय आवश्यकता के अनुसार 10 फीसद तक उपस्थिति के साथ कार्य कर सकते हैं। शेष लोग घर से कार्य करें। जिले के अंदर बस सेवाओं को अनुमति दी जाएगी लेकिन एक जिले से दूसरे जिले में बस सेवाओं की अनुमति नहीं मिलेगी। इस दौरान यहां के धार्मिक स्थल, होटल, रेस्तरां, आतिथ्य सेवाएं, शॉपिंग मॉल, नाई की दुकानें, स्पा, सैलून और ब्यूटी पार्लर बंद रहेंगे।

chat bot
आपका साथी