Coronavirus Maharashtra Update महाराष्ट्र में स्थिति भयावह, संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के पार

Mumbai Coronavirus News Update महाराष्ट्र में स्थिति लगातार बिगड़ती ही जा रही है यहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50231 तक पहुंच गया है ।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 07:24 AM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 10:50 AM (IST)
Coronavirus Maharashtra Update महाराष्ट्र में स्थिति भयावह, संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के पार
Coronavirus Maharashtra Update महाराष्ट्र में स्थिति भयावह, संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के पार

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 3041 नये मामले सामने आये और 58 संक्रमितों की मौत हो गयी और 1196 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। राज्‍य में अब संक्रमितों का आंकड़ा 50231 तक पहुंच गया है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में  33988  मरीज सक्रिय हैं जिनका कोविड 19 अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है। अब तक कुल 1635 की मौत हो चुकी है 14600 लोगों को इलाज के बाद अस्‍पताल से  छुट्टी दे दी गई है।

 मुंबई में रविवार को कोरोना संक्रमण के 1725 नये मामले सामने आये और 39 की मौत हो गयी। नगर निगम ग्रेटर मुंबई के अनुसार राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 30,359 तक पहुंच गयी। अब तक 988 की मौत हो चुकी है। 

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 2608 नये मामले दर्ज किये गये थे, 60 की मौत हुई थी और 821 को स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गयी थी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार तक राज्‍य में कुल संक्रमितों की संख्‍या 47190 थी और कुल 1577 संक्रमितों की मौत हो चुकी थी जबकि 13404 संक्रमितों को स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिया गय था। 

वहीं शुक्रवार को राज्‍य में कोरोना संक्रमण के 2940 नये मामले सामने आये थे, जिसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की संख्‍या 44,582 तक पहुंच गयी थी। बता दें कि महाराष्ट्र में इस महामारी के कारण दिन प्रतिदिन स्थिति खराब होती जा रही है। पुलिसकर्मियों और स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं शनिवार को पुणे के ससून जनरल अस्‍पताल में कोरोना संक्रमित 56 वर्षीय एक चिकित्‍सक का भी निधन हो गया था। 

chat bot
आपका साथी