Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 6603 नए मामले

Mumbai Coronavirus News Update. महाराष्ट्र में कुल मामलों की संख्या 223724 है जिसमें 123192 ठीक हुए और 9448 मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 91065 है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 07:50 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 10:03 PM (IST)
Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 6603 नए मामले
Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 6603 नए मामले

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 6603 नए मामले सामने आए और 198 मौतें हुईं। कुल मामलों की संख्या 2,23,724 है, जिसमें 1,23,192 ठीक हुए और 9,448 मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 91,065 है। मुंबई में 1381 नए मामले, 1101 डिस्चार्ज और 62 मौतें हुईं। शहर में कुल मामले अब 87513 हैं, जिनमें 59238 ठीक हुए, 23214 सक्रिय मामले और 5061 मौतें शामिल हैं। पुणे के स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ भगवान पवार के अनुसार जिले में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1134 नए मामले सामने आए और 29 लोगों की मौत हो गई। यहां कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्‍या 30978 तक पहुंच चुकी है। अब तक 919 संक्रमितों की इस महामारी के कारण जान जा चुकी है 

वहीं मुंबई के धारावी इलाके में मंगलवार को कोरोना संक्रमण का मात्र एक नया मामला सामने आया है। बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार इस इलाके में कुल संक्रमितों की संख्‍या  2335 तक पहुंच चुकी है जिसमें से 352 मामले सक्रिय हैं और 1735 मरीजों को स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिया गया है।  बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने अपने COVID19 परीक्षण दिशानिर्देशों को लेकर कुछ संशोधन किया है। अब कोरोना का परीक्षण करवाने के लिए डॉक्‍टर के पर्चे की जरूरत नहीं पड़ेगी। बीएमसी ने 17 निजी प्रयोगशालाओं की सूची जारी की है जहां लोग कोरोना संक्रमण की जांच करवा सकते हैं।  

chat bot
आपका साथी