Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 2190 नए मामले, 56948 संक्रमित; 1897 की मौत

Maharashtra Mumbai Corona Cases Update अब तक राज्य में 56948 संक्रमित पाए जा चुके हैं। जबकि मरने वालों की संख्या 1897 हो गई है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 07:30 AM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 10:09 PM (IST)
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 2190  नए मामले, 56948 संक्रमित; 1897 की मौत
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 2190 नए मामले, 56948 संक्रमित; 1897 की मौत

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में महामारी से पहली बार सौ से ज्यादा लोगों की जान गई है, लेकिन नए मामलों में कमी आई है। बुधवार को 2,190 नए मामले सामने आए। यह संख्या एक दिन पहले से कुछ ज्यादा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों की तुलना में कम है। इसमें से एक हजार से ज्यादा मामले अकेले मुंबई में ही मिले हैं। अब तक राज्य में 56,948 संक्रमित पाए जा चुके हैं। जबकि, मरने वालों की संख्या 1,897 हो गई है।

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव 2091 नये मरीजों की पुष्टि हुई है और 97 लोगों की मौत दर्ज की गयी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 54,758 तक पहुंच चुकी है। अब तक कुल 1792 मौतें हो चुकी हैं और 16954 लोगों के स्‍वस्‍थ होने के बाद उन्‍हें घर भेज दिया गया है। 

 बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार मंगलवार को मुंबई में कोरोना संक्रमण के 1002 नये मामले सामने आये और कुल 39 लोगों की मौत दर्ज की गयी। मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 32,791 तक पहुंच गयी है और अब तक 1065 लोगों की मौत हो चुकी है।  

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना संक्रमित 2436 नये मरीजों की पुष्टि हुई थी और 60 लोगों की मौत दर्ज की गई थी, 1186 लोगों को स्‍वस्‍थ होने के बाद घर भेज दिया गया था। नागपुर में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्‍या 406 बतायी गयी है जिनमें से 313 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। नागपुर नगर आयुक्‍त से मिली जानकारी ने बताया कि समय पर मरीज की पहचान और इलाज के कारण इस जिले में ठीक होने वाले मरीजों का औसत 75 से 80 प्रतिशत तक है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 54758 तक पहुंच गई है, मुंबई में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 1430 नये मामले आये और 38 संक्रमितों की मौत हो गयी। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार सोमवार तक मुंबई में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 31,789 तक पहुंच गयी और 1026 लोगों की मौत दर्ज की गयी। 

LIVE Coronavirus Gujarat Update गुजरात में संक्रमितों का आंकड़ा 14829, अब तक 915 की मौत

chat bot
आपका साथी