Maharashtra: मुंबई में ज्वैलर की गोली मारकर हत्या, सोने के गहने लूटे

Maharashtra मुंबई के दहिसर में बाइक सवार लुटेरों ने ज्वैलर की गोली मारकर हत्या कर दी और सोने के गहने लूट लिए। लूट की नीयत से तीन लोगों ने कई राउंड फायरिंग की जिसमें ज्वैलर की मौके पर ही मौत हो गई।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Wed, 30 Jun 2021 10:22 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jun 2021 10:22 PM (IST)
Maharashtra: मुंबई में ज्वैलर की गोली मारकर हत्या, सोने के गहने लूटे
मुंबई में ज्वैलर की गोली मारकर हत्या, सोने के गहने लूटे। फाइल फोटो

मुंबई, एएनआइ/प्रेट्र। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के दहिसर में बाइक सवार लुटेरों ने ज्वैलर की गोली मारकर हत्या कर दी और सोने के गहने लूट लिए। डीसीपी डीएस स्वामी के मुताबिक, घटना बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे की है। लूट की नीयत से तीन लोगों ने कई राउंड फायरिंग की, जिसमें ज्वैलर की मौके पर ही मौत हो गई। मामला दर्ज और जांच जारी है। एक अधिकारी ने कहा कि एक लुटेरे ने दुकान के मालिक विकास पांडे (46) के सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य सोने के गहने लूटकर फरार हो गए। अधिकारी ने कहा कि लुटेरे ग्रे स्कूटर में भाग गए, जिसकी नंबर प्लेट उन्होंने मोड़ दी थी। उन्होंने कहा कि पुलिस लुटेरों का विवरण हासिल करने में कामयाब रही है। दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरों से और जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है। अधिकारी ने बताया कि दुकान मालिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। 

गौरतलब है कि मुंबई में एक 45 वर्षीय महिला ने अपने ही बेटे की गला घोंट कर हत्‍या कर दी थी। उसने ऐसा अपनी बहू को बचाने के लिए किया। घटना 15 अगस्‍त, 2017 की है। अनवरी नामक महिला का छोटा बेटा नदीम ड्रग्‍स का आदि था और अक्‍सर अपनी पत्‍नी को पीटता था। नदीम की पत्‍नी इलाहाबाद की रहने वाली थी, जिससे उसने दो साल पहले शादी की थी। बाद में उसे पता चला कि उसका पति ड्रग्‍स लेता है। नदीम अपनी मां-पत्‍नी और दो बड़े भाइयों के साथ एक चॉल में रहता था। 15 अगस्‍त की रात वह नशे में धुत्त होकर घर लौटा। पूरा परिवार घर पर ही मौजूद था, मगर नदीम को नशे की हालत में देख मां को लगा कि वह हिंसक हो सकता है, इसलिए उसने सभी से कहा कि पड़ोसी के घर जाकर सो जाएं। नदीम इससे बौखला गया और मां को पीटने लगा। जब नदीम थक गया तो अनवरी उसे खींचकर स्‍टील की सीढ़ी तक लाई और दुपट्टे से गला दबाकर मार डाला। नदीम के मरने के बाद अनवरी सारी रात उसके शव के पास बैठी रोती रही। जब बहू और अन्‍य परिजन पड़ोसी के घर से लौटे तो उन्‍होंने यह दृश्‍य देखा। अनवरी ने अपना जुर्म स्‍वीकार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी