महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की कोविड-19 टास्क फोर्स के साथ अहम बैठक आज

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) राज्‍य में त्‍योहारी सीजन के कारण मची हलचल को देखते हुए कोरोना टास्‍क फोर्स (Covid-19 Task Force) के साथ आज अहम बैठक करेंगे। उम्‍मीद है कि दीपावली के बाद ही कोविड प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 11:12 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 11:38 AM (IST)
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की कोविड-19 टास्क फोर्स के साथ अहम बैठक आज
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कोविड-19 टास्क फोर्स की बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे।

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) राज्‍य में कोविड-19 टास्क फोर्स (Covid-19 Task Force) की बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे। इस खास बैठक में त्‍योहारी सीजन को देखते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर चर्चा की  जाएगी। ऐसे उम्‍मीद जतायी जा रही है कि महाराष्ट्र में दिवाली के बाद कोविड प्रतिबंधों में और ढील दी जाएगी। राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) के अनुसार सीएम उद्धव ठाकरे स्वास्थ्य विभाग और कोरोना टास्क फोर्स के साथ सलाह करने के बाद ही दीपावली के पश्‍चात राज्‍य में कोविड कोविड-19 प्रतिबंधों में ढील देने पर फैसला करेंगे। 

गौरतलब है कि मुंबई में रविवार को कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है जिसके बाद ये कहा जा सकता है कि मुंबई कोरोना फ्री हो गया है। बता दें कि मुंबई कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित रहा है। हालांकि रविवार को एक भी नया मामला सामने आने के बाद यहां के लोगों ने राहत की सांस ली है। कोविड की दूसरी लहर के बाद से ही राज्‍य में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे थे। दूसरी लहर के बाद मुंबई में ही सबसे अधिक लोग कोरोना के संक्रमण से प्रभावित हुए थे। इस दौरान मुंबई में एक दिन में कोविड संक्रमण के 11 हजार तक मामले दर्ज किए गए थे। राहत की बात है कि मुंबई में वर्तमान में कोरोना का रिकवरी रेट 97 प्रतिशत है, रविवार को एक भी मामला सामने न आना वाकई राहत की बात है।

chat bot
आपका साथी