Mumbai Weather Forecast: तेज बारिश के शुरु होते ही मुश्किल में घिरने लगे मुंबईवासी, देखें वीडियो

Mumbai Weather Forecast मुंबई में शुक्रवार से शुरु हुई तेज बारिश ने पहले दिन ही मुंबईवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं । भारी बारिश के कारण जलभराव की समस्‍या पैदा हो गई है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 11:11 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 02:03 PM (IST)
Mumbai Weather Forecast: तेज बारिश के शुरु होते ही मुश्किल में घिरने लगे मुंबईवासी, देखें वीडियो
Mumbai Weather Forecast: तेज बारिश के शुरु होते ही मुश्किल में घिरने लगे मुंबईवासी, देखें वीडियो

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में शुक्रवार सुबह से ही भारी बारिश का दौर शुरु हो चुका है। तेज बारिश से जहां एक ओर मुंबईवासियों को गर्मी से राहत मिली है वहीं अत्‍याधिक जलभराव के कारण लोगों की मुश्किलें भी बढ़ने लगी है। भारी बारिश के कारण हिंदमाता क्षेत्र पूरी तरह जलमग्‍न हो चुका है। इसी प्रकार अन्‍य इलाकों से भी जलभराव को समस्‍या को लेकर खबरें आ रहीं हैं। गौरतलब है कि भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को मुंबई में भारी से भारी बारिश होने की संभावना जतायी थी। राज्‍य के कई स्‍थानों पर कुछ दिनों से हल्‍की और मध्‍यम बारिश की खबरें आ रही थी। वीरवार व शुक्रवार सुबह मुंबई के वडाला समेत कई इलाकों में हल्‍की व मध्‍यम बारिश दर्ज की गई थी। मौसम विभाग ने 7जुलाई तक ऐसे ही तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। 

#WATCH: Water logging in Hindmata area following heavy rainfall in Mumbai, Maharashtra. pic.twitter.com/LAMUejzwCN — ANI (@ANI) July 3, 2020

 मुंबई के किंग्स सर्कल में हो रही झमाझम बारिश।  

   शुक्रवार सुबह वडाला में हुई हल्‍की बारिश के दृश्य।

 मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण गुजरात और उसके आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण है। ये परिसंचरण और तीव्र होने वाला है। जिसकी वजह से मानसून सक्रिय हो चुका है, इस वजह से तेज बारिश के आसार हैं। बारिश का यह क्रम 7 जुलाई तक जारी रहने की पूरी संभावना है। इससे मुंबई और उपनगरों में तेज व मध्‍यम बारिश होने के आसार हैं।

गौरतलब है कि तपते मौसम से परेशान मुंबईवासी लंबे समय से मानसून की बारिश का इंतजार कर रहे थे। जैसा कि मौसम विभाग का अनुमान था आज मुंबई में भारी बारिश शुरु हो गई है और 7 जुलाई तक ऐसे ही तेज बारिश होने की संभावना है। हालांकि मानसून कई दिन पहले ही यहां दस्‍तक दे चुका है लेकिन तब से हल्‍की बारिश ही रिकार्ड की गई थी वीरवार की बात करें तो यहां के कोलाबा वेधशाला में 6 मिमी, सांताक्रूज में 9.4 मिमी और हाजी अली में लगभग 6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की हुई थी। 

  ज्ञात हो कि जुलाई माह में प्रति वर्ष मुंबई में तेज बारिश दर्ज की जाती है, लेकिन इस वर्ष मानसून कुछ देर से सक्रिय हुआ। जिससे शहर के कई इलाकों में पानी की कमी देखी जा रही थी। आज शुरु हुई तेज बारिश से अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में यहां अच्‍छी बारिश होगी।

chat bot
आपका साथी