Ganesh Chaturthi 2021, Special Trains: 'गणपति उत्सव' के दौरान 72 स्‍पेशल ट्रेनें चलाएगा Central Railway, पढ़ें विस्तृत खबर

Ganesh Chaturthi 2021 Special Trains मध्‍य रेलवे (Central Railway) गणपति उत्सव (Ganpati Utsav) के दौरान राज्‍य में अतिरिक्‍त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 72 स्‍पेशल ट्रेनें चलाएगा। ये ट्रेनें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी)/पनवेल और सावंतवाड़ी रोड/रत्नागिरी के बीच चलेगी।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Tue, 06 Jul 2021 11:13 AM (IST) Updated:Tue, 06 Jul 2021 11:13 AM (IST)
Ganesh Chaturthi 2021, Special Trains: 'गणपति उत्सव' के दौरान 72 स्‍पेशल ट्रेनें चलाएगा Central Railway, पढ़ें विस्तृत खबर
मध्‍य रेलवे (Central Railway) गणपति उत्सव 2021 के दौरान 72 विशेष ट्रेनें चलाएगा।

मुंबई, एएनआइ। इस साल गणेश चतुर्थी उत्सव के दौरान यात्रियों के परिवहन और अतिरिक्‍त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मध्‍य रेलवे (Central Railway)  गणपति उत्सव 2021 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी)/ पनवेल और सावंतवाड़ी रोड/रत्नागिरी के बीच 72 विशेष ट्रेनें चलाएगा। 

इन विशेष ट्रेनों से आगामी त्‍योहारी सीजन की भीड़ को नियंत्रित करने में काफी मदद मिलेगी। मध्य रेलवे की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन सभी विशेष ट्रेनों में एक एसी-2 टियर, एसी-3 टियर, चार एसी-3 टियर, 11 स्लीपर क्लास, 6 सेकेंड क्लास सिटिंग कंपोजिशन होगा।

ट्रेन संख्या 01227/ 01228 सीएसएमटी-सावंतवाड़ी रोड डेली स्पेशल (36 फेरे)

ट्रेन संख्या . 01227 विशेष गाड़ी 5 सितंबर 2021 से 22 सितंबर तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से प्रतिदिन 00.20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 14.00 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी। इस बीच, ट्रेन संख्या 01228 स्पेशल 5 सितंबर, 2021 से 22 सितंबर, 2021 तक प्रतिदिन 14.40 बजे सावंतवाड़ी रोड से रवाना होगी और अगले दिन 04.35 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी। ये ट्रेनें दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगांव, वीर, खेड़,चिलपुन, सवरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावड़े, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावली, नंदगांव रोड, सिंधुदुर्ग और कुदल में रुकेगी।

ट्रेन संख्या 01229/01230 सीएसएमटी-रत्नागिरी द्वि-साप्ताहिक विशेष (10 ट्रिप)

ट्रेन संख्या 01229 द्वि-साप्ताहिक विशेष 6 सितंबर, 2021 से 20 सितंबर, 2021 तक प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 13.10 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 22.35 बजे रत्नागिरी पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नं। 01230 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 9 सितंबर से 23 सितंबर 2021 तक प्रत्येक रविवार और गुरुवार को रत्नागिरी से 23.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी। ये ट्रेनें दादर, ठाणे (केवल 01229 के लिए), पनवेल, रोहा, मनगाँव, वीर,खेड़, चिलपुन, सावरदा, अरावली रोड और संगमेश्वर रोड पर रुकेगी।

ट्रेन संख्या 01231/01232 पनवेल-सावंतवाड़ी रोड त्रि-साप्ताहिक विशेष (16 फेरे)

ट्रेन संख्या 01231 त्रि-साप्ताहिक विशेष 7 सितंबर से 22 सितंबर तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार और शनिवार को पनवेल से 08.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20.00 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी। इस बीच, ट्रेन संख्या 01232 त्रि-साप्ताहिक विशेष 7 सितंबर से 22 सितंबर, 2021 तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार और शनिवार को 20.45 बजे सावंतवाड़ी रोड से रवाना होगी और अगले दिन 07.10 बजे पनवेल पहुंचेगी। ये ट्रेनें रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिलपुन, सावरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावड़े, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावली, नंदगांव रोड, सिंधुदुर्ग और कुदल में रुकेगी।

ट्रेन संख्या 01233/ 01234 पनवेल-रत्नागिरी द्वि-साप्ताहिक विशेष (10 फेरे)

ट्रेन संख्या 01233 द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन 9 सितंबर से 23 सितंबर 2021 तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार को 08.00 बजे पनवेल से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 15.40 बजे रत्नागिरी पहुंचेगी और ट्रेन संख्या 01234 द्वि-साप्ताहिक विशेष प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को रत्नागिरी से 23.30 बजे प्रस्थान करेगी। 6 सितंबर से 20 सितंबर, 2021 तक और अगले दिन 06.00 बजे पनवेल पहुंचें। ये ट्रेनें रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिलपुन, सावरदा, अरावली रोड और संगमेश्वर रोड पर रुकेगी।

मिली जानकारी के अनुसार, विशेष शुल्क पर इन विशेष टिकटों की बुकिंग 7 जुलाई, 2021 से सभी पीआरएस केंद्रों और रेलवे की वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी। केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही इन विशेष ट्रेनों में चढ़ने की अनुमति दी जाएगी, जबकि COVID-19 के संबंध में सभी दिशानिर्देशों और एसओपी का पालन करना आवश्‍यक होगा ।

chat bot
आपका साथी