Maharashtra: टेकऑफ करते ही अलग हुआ विमान का पहिया, मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग

Maharashtra मरीज को लेकर नागपुर से हैदराबाद जा रही एयर एंबुलेंस को टेकऑफ करते ही एक पहिया विमान से अलग हो गया। इसके बाद मुंबई में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है। रनवे को बंद कर सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 10:33 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 10:42 PM (IST)
Maharashtra: टेकऑफ करते ही अलग हुआ विमान का पहिया, मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग
टेकऑफ करते ही अलग हुआ विमान का पहिया, मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग। फाइल फोटो

मुंबई, एएनआइ। Maharashtra: एक मरीज को लेकर नागपुर से हैदराबाद जा रही एयर एंबुलेंस का टेकऑफ करते ही एक पहिया विमान से अलग हो गया। इसके बाद मुंबई में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है। रनवे को बंद कर सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया है। मुंबई एयरपोर्ट के मुताबिक,  एहतियात के तौर पर  विमान में आग लगने से बचने के लिए सीएसएमआइए ने रनवे 27 को भी बंद कर दिया। सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से निकाल लिया गया और सीएसएमआइए के भीतर और बाहर संचालित होने वाली उड़ानें निर्धारित समय पर ही रहीं। एक मरीज को लेकर जा रही जेट एंबुलेंस का नागपुर से टेकऑफ के दौरान एक पहिया गिर दिया। कैप्टन केसरी सिंह ने विमान को मुंबई में फोम कारपेटिंग पर उतारा। सभी यात्री सुरक्षित हैं। बताया जाता है कि इसमें दो क्रू मेंबर, दो डॉक्टर व एक मरीज सवार था। 

गौरतलब है कि गत दिनों गुवाहाटी से अहमदाबाद जा रहे विमान में सवार एक यात्री की सेहत उस सयम खराब हो गई, जब विमान वाराणसी एयरपोर्ट के करीब उड़ान पर था। पायलट ने तत्काल वाराणसी एयरपोर्ट के अधिकारियों से संपर्क कर इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी। इंडिगो एयरलाइंस के विमान ने गुवाहाटी एयरपोर्ट से उड़ान भरा था। उड़ान भरने के करीब एक घंटे बाद 4.10 बजे विमान में सफर कर रहे उरव नायक को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। सांस फूलने के चलते यात्री परेशान हुआ तो विमान में बैठे अन्य यात्री भी कोविड मरीज होने की आशंका से भयभीत हो गए। पायलट ने तत्काल वाराणसी एयरपोर्ट पर तैनात एटीसी के अधिकारियों से यात्री के बीमार होने की बात बताते हुए मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी। शाम को विमान को वाराणसी एयरपोर्ट पर उतारा गया। एयरपोर्ट एंबुलेंस से यात्री को तत्काल इलाज के लिये बाबतपुर स्थित एक निजी चिकित्सालय में भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती करने से मना कर दिया। वहीं, यात्री को उतारने के बाद विमान ने वाराणसी एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी।

chat bot
आपका साथी