कोरोना वायरस के संक्रमण के देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने 30 नवंबर तक के लिए बढ़ाया लॉकडाउन

महाराष्ट्र में दिसंबर माह में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने की आशंका देखी जा रही है। पुणे के महापौर मुरलीधर मोहोल का कहना है कि ठंडक बढ़ने के साथ ऐसा हो सकता है लेकिन हम इससे निपटने के लिए तैयार हैं।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 08:27 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 06:11 PM (IST)
कोरोना वायरस के संक्रमण के देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने 30 नवंबर तक के लिए बढ़ाया लॉकडाउन
महाराष्ट्र में दिसंबर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका

मुंबई, एएनआइ। कोरोना वायरस के संक्रमण के देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में लगे लॉकडाउन को अगले महीने 30 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। लॉकडाउन को लेकर महाराष्ट्र सरकार की ओर से जल्द ही दिशा निर्देश जारी किया जाएगा। बता दें कि कोरोना केसों के मामले में महाराष्ट्र नंबर वन पर हैं।

Maharashtra Government extends lockdown till 30th November with activities permitted under Mission 'Begin Again'— ANI (@ANI) October 29, 2020

महाराष्ट्र में कोरोना महामारी एक बार फिर चिंता बढ़ा सकती है। पुणे के महापौर मुरलीधर का कहना है कि दिसंबर माह की शुरुआत के साथ ही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर दस्‍तक दे सकती है। अगर ऐसा होता है तो हम इससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बता दें कि मौसम में ठंडक बढ़ने के साथ ही इसके दोबारा बड़े स्‍तर पर हमला करने की उम्‍मीद है।

गौरतलब है कि देश में सबसे ज्‍यादा कोरोना संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में ही सामने आ रहे हैं हालांकि  बीते कुछ दिनों से यहां कोरोना संक्रमण के मामलों में भी कमी आई है और रिकवरी रेट में भी काफी सुधार देखा गया है। यहां एक दिन में 24 हजार तक मामले सामने आए हैं। 

बीते 24 घंटे की बात करें तो यहां 6738 नए मामलों की पुष्टि की गई है और 91 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है। राज्‍य में बुधवार को कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 16,60,766 तक पहुंच चुका है। अब तक 43,554 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है जबकि 14,86,926 मरीज अब तक स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। राज्‍य में सक्रिय मरीजों की संख्‍या 1,29,746 बताई गई है। 

 मुंबई में बीते 24 घ्‍ंटों में कोरोना संक्रमण के 1,354 नए मामले सामने आए और 31 संक्रमितों की की मौत दर्ज की गई थी। नगर निगम ग्रेटर मुंबई से मिली जानकारी के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़कर 2,54,242 तक पहुंच चुकी है जबकि 2,24,217 मरीज स्‍वस्‍थ हो अस्‍पताल से घ्रर भेजे जा चुके हैं। 18,984 मरीज सक्रिय हैं जबकि कुल 10,153 की मौत हो चुकी है।   

 Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 6,738 नए मामले, 91 की मौत

chat bot
आपका साथी