Maharashtra: सरकारीकर्मियों के लिए ड्रेस कोड, नहीं चलेगा टी-शर्ट, जींस

Maharashtra सभी सरकारी कर्मचारियों को कम से कम शुक्रवार को खादी के कपड़े पहनने चाहिए ताकि हाथ से सूत कताई को बढ़ावा मिल सके। परिपत्र में कहा गया है कि यह देखा गया है कि कई अधिकारी व कर्मी सरकारी कर्मियों के लिए उपयुक्त पोशाक नहीं पहननते हैं।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sat, 12 Dec 2020 06:37 PM (IST) Updated:Sat, 12 Dec 2020 06:37 PM (IST)
Maharashtra: सरकारीकर्मियों के लिए ड्रेस कोड, नहीं चलेगा टी-शर्ट, जींस
महाराष्ट्र में सरकारी कर्मियों के लिए ड्रेस कोड। फाइल फोटो

मुंबई, प्रेट्र। Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार ने अपने कर्मियों के लिए नया ड्रेस कोड जारी किया है। इसके तहत कर्मचारी दफ्तर में टी-शर्ट और जींस नहीं पहन सकेंगे। कर्मचारियों को दफ्तर में चप्पल पहन कर आने की भी इजाजत नहीं है। गत आठ दिसंबर को जारी परिपत्र के मुताबिक, सभी सरकारी कर्मचारियों को कम से कम शुक्रवार को खादी के कपड़े पहनने चाहिए, ताकि हाथ से सूतकताई को बढ़ावा मिल सके। परिपत्र में कहा गया है कि यह देखा गया है कि कई अधिकारी व कर्मी (मुख्य तौर पर अनुबंध वाले कर्मी और सरकारी काम में लगे सलाहकार) सरकारी कर्मियों के लिए उपयुक्त पोशाक नहीं पहननते हैं।

यह भी कहा गया कि इससे सरकारी कर्मियों की छवि लोगों के बीच खराब होती है। लोगों को सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मियों से अच्छे बर्ताव व व्यक्तित्व की अपेक्षा रहती है। अगर अधिकारियों व कर्मियों की पोशाक अनुचित और अस्वच्छ होगी तो इसका उनके काम पर परोक्ष रूप से प्रभाव पड़ेगा। इसलिए पोशाक 'उचित एवं स्वच्छ' होनी चाहिए। परिपत्र में कहा गया कि महिला कर्मी साड़ी, सलवार व चूड़ीदार कुर्ते, ट्राउजर पैंट और कमीज पहन सकती हैं और अगर जरूरी है तो दुपट्टा भी डाल सकती हैं। परिपत्र के मुताबिक, पुरुष कर्मी, कमीज और पैंट या ट्राउजर पैंट पहन सकते हैं। उन्हें गहरे रंग और अजीब कढ़ाई या तस्वीर छपे कपड़े नहीं पहनने चाहिए। महिला कर्मचारियों को चप्पल, सैंडल या जूते पहनने चाहिए, जबकि पुरुष कर्मियों को जूते या सैंडल पहनने चाहिए।

chat bot
आपका साथी