डॉ अंबेडकर आवास पर हुई घटना पर सीएम ठाकरे ने दिये सख्‍त कार्रवाई के आदेश

डॉक्‍टर भीमराव अंबेडकर के मुंबई स्थित आवास राजगृह पर मंगलवार को कुछ अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की इस मामले में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 10:01 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 01:34 PM (IST)
डॉ अंबेडकर आवास पर हुई घटना पर सीएम ठाकरे ने दिये सख्‍त कार्रवाई के आदेश
डॉ अंबेडकर आवास पर हुई घटना पर सीएम ठाकरे ने दिये सख्‍त कार्रवाई के आदेश

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को डॉ बी आर अंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar)  के घर 'राजगृह' में हुई तोड़फोड़ में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। ठाकरे ने इस घटना को "चौंकाने वाला" बताते हुए कहा कि सरकार यहां दादर क्षेत्र में स्थित 'राजगृह' का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। 

उन्होंने कहा कि, "परिसर केवल अंबेडकरवादियों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए एक पवित्र स्थान है। अंबेडकर ने इस परिसर में अपने सभी लेखन को संरक्षित किया है। यह सभी महाराष्ट्रवासियों के लिए एक तीर्थस्थल की तरह है।" मुख्यमंत्री ने कहा, "सरकार राजगुरु का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी और मैंने पुलिसवालों  को  दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है।"

अंबेडकर राजगृह में लगभग दो दशकों तक रहे। घर उनके स्मारक 'चैत्यभूमि' के करीब स्थित है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दो व्यक्तियों ने मंगलवार रात घर में पत्‍थरों से हमले किए और घर की खिड़कियों के कांच तोड़ दिये और सीसीटीवी कैमरों को भी नुकसान पहुंचाया। माटुंगा पुलिस ने इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली है। दादर में हिंदू कॉलोनी में स्थित इस बंगले में अंबेडकर संग्रहालय है। यहां बाबासाहेब की किताबें, चित्र, बर्तन और अन्य कलाकृतियाँ रखी हुई हैं।

  

गौरतलब है कि भारतीय संविधान निर्माता डॉक्‍टर भीमराव अंबेडकर के मुंबई स्थित आवास 'राजगृह' को नुकसान पहुंचाने की घटना सामने आयी थी। कुछ अज्ञात लोगों ने मिलकर आवास परिसर में रखे गमलों को तोड़ा तथा सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्‍त कर दिया था। इस घटना की सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस ने मौके पर पहुंच तुरंत कार्रवाई शुरु कर दी थी ।

इस घटना की महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने निंदा करते हुए विश्‍वास दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गृहमंत्री देशमुख ने ट्वीट किया है कि, "दादर में डॉ. अंबेडकर के आवास पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा हमला किए जाए की घटना निंदनीय है।" गृहमंत्री ने ये भी कहा कि पुलिस इस घटना की जांच कर रही है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्‍शा नहीं जाएगा। पुलिस को इस मामले की जांच करने और दोषियों की गिरफ्तारी का आदेश दे दिया गया है।

नेता फडणवीस का सीएम उद्धव ठाकरे से अनुरोध केंद्र को भेजें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का प्रस्‍ताव

मंत्री जयंत पाटिल और धनंजय मुंडे ने भी इस घटना की निंदा की है। डॉ. अंबेडकर के पोते और वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है, उन्‍होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 'राजगृह' के बाहर एकत्रित न हों। प्रकाश डॉ. अंबेडकर के दूसरे पोते ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि ये एक छोटी घटना है। 

शिवसेना ने योगी सरकार पर साधा निशाना कहा, खून से लथपथ है उत्‍तम प्रदेश

872 रेलवे कर्मी, उनके परिजन और पूर्व कर्मचारी कोरोना संक्रमित

chat bot
आपका साथी