अभिनेत्री कंगना के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज, मुंबई शहर और पुलिस के खिलाफ की थी टिप्‍पणी

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है अभिनेत्री पर मुंबई शहर और यहां कि पुलिस के खिलाफ ट्वीट करने का आरोप है इस मामले में 10 नवंबर को सुनवाई भी होनी थी।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 09:11 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 10:10 AM (IST)
अभिनेत्री कंगना के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज, मुंबई शहर और पुलिस के खिलाफ की थी टिप्‍पणी
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज

मुंबई, एएनआइ। मुंबई शहर और पुलिस के खिलाफ अपने कथित ट्वीट्स को लेकर अंधेरी कोर्ट में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज की गई है। इस मामले में 10 नवंबर को सुनवाई होनी थी।

गौरतलब है कि बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर लगातार ट्वीट कर अभिनेत्री नए-नए विवादों से जुड़ती जा रही हैं। वीरवार को नवरात्रि और गरबा को लेकर ट्विटर हैंडल पर कुछ पोस्टर शेयर किये गये थे जिससे सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। जिसके बाद लोगों ने इरोज नाउ को जमकर ट्रोल किया इसके बाद BoycottErosNow टॉप ट्रेंड करने लगा। दरअसल इन पोस्‍टरों पर अभिनेता रणवीर सिंह और कटरीना कैफ और सलमान खन की तस्‍वीरों को साथ डबल मीनिंग वाक्‍य लिखे हुए थे, जिस पर लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की। इस पर बॉलीवुड अभिनेत्री ने भी अपना गुस्‍सा जाहिर किया है इसके बाद उन्‍होंने इस मामले को लेकर कई ट्वीट्स किए। 

chat bot
आपका साथी