महाराष्ट्र में बालू माफियाओं पर पुलिस की नकेल, लगभग 8 करोड़ के उपकरण जब्‍त

महाराष्ट्र में पालघर पुलिस ने बालू माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए खानवाडे में वैतर्ना और तनासा नदियों के किनारों से 79000350 रुपये मूल्‍य के उपकरण जब्‍त किये हैं इस मामले में दो केस भी दर्ज किये गये हैं।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:35 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 08:35 AM (IST)
महाराष्ट्र में बालू माफियाओं पर पुलिस की नकेल, लगभग 8 करोड़ के उपकरण जब्‍त
पालघर पुलिस का बालू माफियाओं पर शिकंजा

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में रविवार को बालू माफियाओं पर नकेल कसने के लिए, पालघर पुलिस ने खानवाडे में वैतर्ना और तनासा नदियों के पास 150 नौकाओं, एक जेसीबी मशीन, 102 सक्शन पंपों और अन्य उपकरणों सहित 7,90,00,350 रुपये के उपकरण जब्त किए। इस मामले में विरार पुलिस स्टेशन में दो केस भी दर्ज किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी