Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र में स्थिति भयावह, 12 लाख 42 हजार के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

Mumbai Coronavirus News Update महाराष्ट्र में 18390 नए मरीजों की पुष्टि के बाद यहां संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1242770 तक पहुंच चुका है 936554 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं जबकि 272410 मरीज सक्रिय हैं। 33407 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 09:40 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 09:45 AM (IST)
Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र में स्थिति भयावह, 12 लाख 42 हजार के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
महाराष्ट्र में कुल 12,42,770 लोग संक्रमित, 18,390 नए मरीज

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 18,390 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है और 392 लोगों की इस संक्रमण के कारण जान जा चुकी है। 20,206 मरीजों की स्‍वस्‍थ होने की भी सूचना है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्‍य में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 12,42,770 तक पहुंच चुका है जिसमें से अब तक 9,36,554 मरीज स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर जा चुके हैं।  2,72,410 मरीज सक्रिय हैं जबकि 33,407 संक्रमितों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है।   

मुंबई में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 1,628 नए मरीज सामने आये और 47 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी। 1,669 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्‍हें अस्‍पताल से घर भेज दिया गया। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अनुसार, राजधानी मुंबई में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 1,87,778 तक पहुंच चुकी है और अब तक 8,549 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 26,644 मरीज सक्रिय हैं जबकि 1,52,204 मरीज पूरी तरह स्‍वस्‍थ हो अस्‍पताल से घर जा चुके हैं। 

 महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 15,738 नए मामले सामने आये थे और 344 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी थी। 32,007 संक्रमितों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया था। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा अब बढ़कर 12,24,380 तक पहुंच गया था, जिनमें से  9,16,348 मरीज स्‍वस्‍थ हो गये थे और 33,015 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी थी। 2,74,623 मरीज सक्रिय थे जिनका विभिन्‍न कोविड अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है। 

वहीं मुंबई की बात करें तो यहां सोमवार को कोरोना संक्रमण के 1,837 नए मरीज सामने आये  और 36 की मौत दर्ज की गयी । 2,728 मरीजों को इलाज के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिया गया। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार मुंबई में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़कर 1,86,150 तक पहुंच गया था । 1,50,535 मरीज इलाज के बाद अस्‍पताल से घर भेजे गये थे जबकि कुल 8,502 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी थी। 

chat bot
आपका साथी