Coronavirus Maharashtra Update: 13 लाख 21 हजार के पार पहुंची संक्र‍िमतों की संख्‍या, 35 हजार से ज्‍यादा की गयी जान

Mumbai Coronavirus LIVE News Update महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1321176 तक पहुंच चुका है बीते 24 घंटों में यहां 430 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी है और 23644 मरीजों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 10:20 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 12:14 PM (IST)
Coronavirus Maharashtra Update: 13 लाख 21 हजार के पार पहुंची संक्र‍िमतों की संख्‍या, 35 हजार से ज्‍यादा की गयी जान
महाराष्ट्र में 13,21,176 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 20,419 नए मामले सामने आये हैं और 430 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत दर्ज की गयी है। 23,644 मरीजों को इलाज के बाद स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 13,21,176 तक पहुंच चुकी है जिसमें से 2,69,119 मरीज सक्रिय हैं जबकि 10,16,450 मरीज अस्‍पताल से घर जा चुके है। राज्‍य में अब तक कुल 35,191 मरीजों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। 

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 19,164 नए मरीजों की पहचान हुई थी और 459 मरीजों की मौत दर्ज की गयी थी। 9,73,514 लोग इलाज के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिये गये थे। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 12,82,963 तक पहुंच गयी थी जिनमें से 2,74,993 मरीज सक्रिय थे जबकि 34,345 संक्रमितों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी थी।

पुणे में कोरोना के मामले 

पुणे में शनिवार को 93 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी और 4180 मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये। पुणे जिला परिषद के अनुसार इस जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्‍या 2,73,012 तक पहुंच चुकी है और मरने वालों का आंकड़ा  6,220 तक पहुंच चुका है।  

 बीते 24 घंटों में 191 जवान संक्रमित 

बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र पुलिस के 191 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। मिली जानकारी के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित जवानों की संख्‍या  22,460 तक पहुंच चुकी है जिसमें से 19,022 मरीज संक्रमण के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। 3,199 मरीज सक्रिय हैं जबकि 239 जवानों की इस संक्रमण के बाद मौत हो चुकी है।     

वहीं शुक्रवार की बात करें तो राज्‍य में 161 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये थे और एक जवान की मौत हुई थी। जिसके बाद राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 21,988 तक पहुंच गयी थी और 235 की इस महामारी के कारण जान जा चुकी थी। 3,381 मरीज सक्रिय बताये गये थे जबकि 18,372 जवान स्‍वस्‍थ हो चुके थे।  

chat bot
आपका साथी