Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र में बीते दिनों की तुलना में कम हुए संक्रमण के मामले, मौत में भी आयी कमी

Mumbai Coronavirus News Update महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 11921 नए मरीज सामने आये जिसके बाद राज्‍य में कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 351153 तक पहुंच गयी है। अब तक कुल 35751 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 265033 मरीज सक्रिय हैं।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 09:36 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 10:26 AM (IST)
Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र में बीते दिनों की तुलना में कम हुए संक्रमण के मामले, मौत में भी आयी कमी
महाराष्ट्र में 11,921 नए मरीज, 13,51,153 हुए संक्रमित

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में बीते कुछ दिनों की तुलना में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आयी है, सोमवार को यहां 11,921 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई और 180 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी। 19,932 कोरोना संक्रमित मरीजों का कोविड टेस्‍ट नेगेटिव पाये जाने पर उन्‍हें अस्‍पताल से घर भेज दिया गया है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 13,51,153 तक पहुंच चुकी है और अब तक कुल 35,751 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। 10,49,947 मरीजों को इलाज के बाद स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया है जबकि कुल 2,65,033 मरीज सक्रिय बताये गये हैं जो विभिन्‍न अस्‍पतालों में कोरोना संक्रमण जूझ रहे हैं।   

 महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना संक्रमण के 18,056 नए मरीज सामने आये थे और 380 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी थी । 13,565 संक्रमितों को स्‍वस्‍थ होने पर अस्‍पताल से घर भेजा गया था। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमितों   का आंकड़ा 13,39,232 तक पहुंच गया था, जिसमें से 35,571 संक्रमितों की मौत हो चुकी थी और कुल 10,30,015 संक्रमितों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया था। 2,73,228 मरीज सक्रिय हैं बताये गये थे।    

 शनिवार को महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 20,419 नए मामलों की पुष्टि हुई थी और 430 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी थी। 23,644 संक्रमितों को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से घर भेजा गया था। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 13,21,176 तक पहुंच गयी थी जिसमें से 2,69,119 मरीज सक्रिय थे जबकि 10,16,450 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव पाये जाने पर अस्‍पताल से घर भेजा गया था। राज्‍य में शनिवार तक कुल 35,191 मरीजों की इस महामारी के कारण जान चली गयी थी। 

महाराष्ट्र में शुक्रवार को 19,164 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। 9,73,514 लोग इलाज के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिया गया था। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 12,82,963 तक पहुंच गयी थी, जिसमें से 2,74,993 मरीज सक्रिय थे जबकि 34,345 संक्रमितों की इस बीमारी के कारण मौत हो गयी थी।

chat bot
आपका साथी