Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र में 17.95 लाख पहुंची संक्रमितों की संख्‍या, बीते 24 घंटे में 65 मौत

Coronavirus Maharashtra News Update महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 6159 नए मामले सामने आये और 65 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई। राज्‍य में अब तक कुल 1663723 लोग स्‍वस्‍थ हो चुके हैं जबकि कुल 46748 की मौत हो चुकी है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 07:51 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 09:38 AM (IST)
Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र में 17.95 लाख पहुंची संक्रमितों की संख्‍या, बीते 24 घंटे में 65 मौत
महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 17,95,959 तक पहुंचा

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 17,95,959 तक पहुंच चुका है। बीते 24 घंटे  में यहां कोरोना संक्रमण के 6,159 नए कोविड मरीज सामने आये और 65 की मौत दर्ज की गई,  4,844  मरीजों को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई।  स्वास्थ्य विभाग से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार  राज्‍य में अब तक 16,63,723 मरीज इस महामारी के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके हैं जबकि 84,464 मरीज सक्रिय बताये गए हैं । कुल 46,748 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।  

मुंबई में बुधवार को 1144 नए मामले सामने आये  और 17 की मौत दर्ज की गई है । 701 संक्रमितों को इलाज के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिया गया। नगर निगम ग्रेटर  मुंबई के अनुसार राजधानी में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब बढ़कर 2,78,590 तक पहुंच चुकी है, 2,53,604 मरीजों को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से घर भेजा गया। 10,723 मरीजों की मौत दर्ज की गई। 11,101 मरीज सक्रिय बताये गए हैं ।     

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 5,439 नए मरीज सामने आये थे और 30 संक्रमितों की मौत हुई थी।  4,086 मरीजों को स्‍वस्‍ थ पाये जाने पर इलाज के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिया गया था। मंगलवार तक राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर  17,89,800 तक पहुंच चुका था। कुल 16,58,879 लोग संक्रमित होने के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके थे और 46,683 संक्रमितों की  मौत हो चुकी थी। कुल 83,221 मरीज सक्रिय बताये गए थे।  

वहीं सोमवार को कोरोना संक्रमण के 4,153 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी और 30 संक्रमितों की मौत हुई थी। 3,729 संक्रमितों को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से घर भेजा गया। सोमवार तक राज्‍य में कुल संक्रमितों की संख्‍या  7,84,361 तक पहुंच चुकी थी जिनमें से कुल 16,54,793 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके थे। जबकि 46,653 मरीजों की मौत हो चुकी थी।    

chat bot
आपका साथी