Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र में नहीं थम रहा कोरोना का वार, बीते 24 घंटों में 18 हजार से अधिक मामले

Mumbai Coronavirus News Update महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना संक्रमण के 18056 नए मरीज सामने आये जिसके बाद राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़कर 1339232 तक पहुंच गयी। राज्‍य में अब तक 35571 संक्रमितों की मौत हो चुकी है 273228 मरीज अभी सक्रिय हैं।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 07:33 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 07:54 AM (IST)
Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र में नहीं थम रहा कोरोना का वार, बीते 24 घंटों में 18 हजार से अधिक मामले
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, बीते 24 घंटों में 18,056 नए मरीज

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या लगातार बढ़ती ही जा रही है, बीते 24 घंटों में यहां कोरोना संक्रमण के 18,056 नए मामले सामने आये हैं और 380 संक्रमितों की मौत हुई है। 13,565 संक्रमितों को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 13,39,232 तक पहुंच चुका है, जिसमें से 35,571 संक्रमितों की मौत हो चुकी है और कुल 10,30,015 संक्रमितों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। 2,73,228 मरीज अभी सक्रिय हैं जिनका कोविड अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है।    

मुंबई में रविवार को कोरोना संक्रमण के 2,261 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 44 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार राजधानी में कुल 26,593 मरीज सक्रिय हैं और 8,791 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। 

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 20,419 नए मरीज सामने आये थे और 430 संक्रमितों की मौत दर्ज हुई थी। 23,644 संक्रमितों को उपचार के बाद स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से घर भेजा गया था। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक   राज्‍य में कुल संक्रमितों की संख्‍या 13,21,176 तक पहुंच गयी थी जिसमें से 2,69,119 मरीज सक्रिय थे जबकि 10,16,450 मरीज ठीक होने के बाद अस्‍पताल से घर भेजे जा चुके थे। राज्‍य में शनिवार तक कुल 35,191 मरीजों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी थी। 

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 19,164 नए मामलों की पहचान हुई थी। 9,73,514 लोग इलाज के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिये गये थे। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राज्‍य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 12,82,963 तक पहुंच गया था, जिनमें से 2,74,993 मरीज सक्रिय थे जबकि 34,345 संक्रमितों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी थी।

chat bot
आपका साथी