Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 15,738 नए संक्रमित, 344 की मौत

Mumbai Coronavirus LIVE News Update महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब बढ़कर 1224380 तक पहुंच चुका है बीते 24 घंटों में यहां 15738 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 344 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 09:27 AM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 10:55 AM (IST)
Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 15,738 नए संक्रमित, 344 की मौत
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 12,24,380 तक पहुंच चुका है

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 15,738 नए मरीज सामने आये हैं और 344 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी। 32,007 संक्रमितों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा अब बढ़कर 12,24,380 तक पहुंच चुका है, जिनमें से अब तक 9,16,348 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं और 33,015 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 2,74,623 मरीज सक्रिय हैं जिनका विभिन्‍न कोविड अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है। 

वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,837 नए मरीज सामने आये हैं और 36 की मौत दर्ज की गयी है। 2,728 मरीजों को इलाज के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिया गया है। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार मुंबई में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब बढ़कर 1,86,150 तक पहुंच चुकी है। 1,50,535 मरीज इलाज के बाद अस्‍पताल से घर जा चुके हैं जबकि कुल 8,502 संक्रमितों की मौत हो चुकी है और 26,735 मरीज सक्रिय है जिनका कोविड अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है।  

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना संक्रमण के 20,598 नए मरीज सामने आये थे और 455 की मौत दर्ज हुई थी। 26,408 संक्रमित मरीजों को इलाज के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिया गया था। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में रविवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 12,08,642 तक पहुंच गया था जिनमें से 8,84,341 मरीजों को स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से भेजा गया था जबकि 32,671 की मौत दर्ज की गयी थी। 2,91,238 मरीज सक्रिय थे जिनका विभिन्‍न कोविड अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है। 

 मुंबई में रविवार को कोरोना संकमण के 2,236 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी और 44 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी थी। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार राजधानी में कुल संक्रमितों का आंकड़ा  बढ़कर 1,84,313 तक पहुंच गया था। 1,47,807 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके थे जबकि 8,466 की मौत दर्ज की गयी थी । 27,664 मरीज सक्रिय बताये गये थे जिनका विभिन्‍न कोविड अस्‍पतालों में इलाज चल रहा था। 

chat bot
आपका साथी