Coronavirus: महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सप्‍ताहभर बाद मिली राहत की खबर, कम हुए नए केस

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों में भले ही महाराष्ट्र की स्थिति सबसे ज्यादा खराब हो लेकिन पिछले बीते 24 घंटे में कोरोना के 23 मार्च के बाद पहली बार 30 हजार से कम यानि 27918 नए मामले सामने आए हैं। कुल संख्या बढ़कर 2773436 हो गई है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Tue, 30 Mar 2021 09:26 PM (IST) Updated:Tue, 30 Mar 2021 09:26 PM (IST)
Coronavirus: महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सप्‍ताहभर बाद मिली राहत की खबर, कम हुए नए केस
23 मार्च के बाद पहली बार 30 हजार से कम यानि 27,918 नए मामले

मुंबई, एएनआई। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों में भले ही महाराष्ट्र की स्थिति सबसे ज्यादा खराब हो, लेकिन पिछले बीते 24 घंटे में कोरोना के 23 मार्च के बाद पहली बार 30 हजार से कम यानि 27,918 नए मामले सामने आए हैं। कुल संख्या बढ़कर 27,73,436 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 139 लोगों की जान चली गई, जबकि 23,820 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए। अभी तक राज्य में 23,77,127 ठीक हो चुके हैं। वहीं, अभी तक 54,422 मरीजों की कोरोना के चलते जान जा चुकी है। 

मुंबई की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटों में 4,760 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान दस लोगों की जान चली गई। शहर में कुल कोरोना के मामले बढ़कर 409,374 हो चुके हैं। 

मालूम हो कि महाराष्ट्र में उद्धव सरकार ने स्वास्थ्य अधिकारियों और कोविड टास्क फोर्स के साथ बैठक की है। बैठक में सीएम उद्धव ठाकरे ने निर्देश दिए हैं कि अगर लोग कोविड ​​से संबंधित नियमों का उल्लंघन करना जारी रखते हैं तो लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों के लिए तैयार रहें।

वहीं, इसके पहले एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा था कि हम लॉकडाउन नहीं लगा सकते, हमने मुख्यमंत्री से अन्य विकल्पों पर विचार करने को कहा है। बढ़ते मामलों के कारण उन्होंने प्रशासन को लॉकडाउन के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं लेकिन अगर लोग नियमों का पालन करें तो इससे बचा जा सकता है।

chat bot
आपका साथी